इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया है। राज्य के वैशाली जिले में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है और अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण इन लोगों की मौत होने की आशंका है। जिले के सहदेई इलाके में दो लोगों की मौत हुई है। इनमें ऐ किसान सलाहकार है। दोनों रिश्तेदार थे। महुआ में भी एक शख्स की मौत की सूचना है।
जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनके साथ शराब पार्टी करने वाले एक अन्य शख्स की भी तबीयत बिगड़ गई है। हालांकि जानकारी के अनुसार मृतक विकास के भाई शंभू चौधरी नाम के इस व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। महुआ थाने के भदवास निवासी विकास चौधरी की कल देर रात करीब एक बजे मौत हुई। इसके लगभग एक घंटे बाद उसके साढ़ू सुनील चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। सुनील किसान सलाहकार था और वह सहदेई के मुरौवतपुर का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक इन्होंने महनार में रात को शराब पार्टी की थी।
गौरतलब है कि राज्य के छपरा में भी पिछले पांच दिन में शराब पीने से हाल ही में मौतें हुई थी और अब तक वहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य की आंखों की रोशनी चली गई। यहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। डीएम ने भी माना है कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत की आशंक सामने आई है। 20 अन्य लोग शराब पीने के बाद बीमार हो गए थे जिनमें 15 की आंखों की रोशनी चली गई। वे पटना के पीएमसीएच में भर्ती हैं।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
ये भी पढ़े : देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.