ADVERTISEMENT
होम / Breaking / Bihar News: होली के दिन मातम, सैन्य अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, 3 की मौत

Bihar News: होली के दिन मातम, सैन्य अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, 3 की मौत

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 8, 2023, 9:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar News: होली के दिन मातम, सैन्य अभ्यास के दौरान रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, 3 की मौत

Bihar News

Bihar News: होली के जश्न के बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बिहार के गया जिले से सैन्य अभ्यास के दौरान छोड़े गए तोप के एक गोले की चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 3 घायल बताए जा रहे हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें हादसा उस वक्त का है जब गांव में सब लोग होली खेल रहे थे।

होली खेलते वक्त अचानक गिरा तोप का गोला

मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा गया जिले के बाराचट्टी थाना के गूलरवेद गांव में हुआ। यहां होली खेलते वक्त अचानक से तोप का एक गोला आ गिरा जिसकी चपेट में आने से 3 की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी  

इस संबंध में गया एसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतकों में गूलरवेद गांव निवासी एक ही परिवार के दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। वहीं घायलों में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को इलाज के लिए गया शहर स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं।

गांव में होती फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस

इस मामले में खबर है कि, गया के डोभी प्रखंड के त्रिलोकीपुर में सेना का अभ्यास फायरिंग रेंज चलता है। जिसकी फायरिंग रेंज से अगल-बगल के गांव प्रभावित होते हैं। अक्सर वहां तोप का गोला फायरिंग रेंज एरिया से बाहर जाकर गिरता है।

ये भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने अमेरिकी मंत्री के साथ खेली होली, डांस का वीडियो हुआ वायरल

Tags:

biharBihar Latest NewsBihar Newsbihar news today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT