India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में मानों भूचाल आ गया हो। RJD और JDU के नेताओं के बीच काफी नाजुक स्थिति बनी हुई है। इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को सहयोगी नीतीश कुमार से स्पष्टता देने को कहा है।
‘भ्रम दूर” करना चाहिए
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को शाम तक ”भ्रम दूर” कर लेना चाहिए। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बातचीत कर रहे हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजद गठबंधन जारी रखने को तैयार है। उसने कभी इस तरह का खेल नहीं खेला।
गठबंधन की तासीर
मनोज झा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कुमार इन खबरों का खंडन करेंगे। उन्होंने कहा कि “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है। मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे।”
Also Read:
- Girls Will Be Girls Review: ऋचा चड्ढा और अली फजल के पहले प्रोडक्शन की फिल्म का रिव्यू आया सामने, मां-बेटी के रिश्ते की है…
- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर काजोल ने कर्तव्य पथ से शेयर की पुरानी तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात