India News (इंडिया न्यूज़),Biparjoy Cyclone,चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज रफ्तार के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। आज शाम इसके गुजरात के तटों से टकराने की आशंका है। सौराष्ट्र और कच्छ में इसका ज्यादा असर हो सकता है। महाराष्ट्र और राजस्थान में भी इसका असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।जिला कलेक्टर ने एक अधिसूचना जारी करके जानकारी दी है कि चक्रवात बिपरजोय इसको मद्देनजर नवसारी ज़िले के सभी स्कूल 16 जून को बंद रहेंगे। ।
गुजरात: चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर नवसारी ज़िले के सभी स्कूल 16 जून को बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर ने एक अधिसूचना जारी करके जानकारी दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
गुजरात के तट से आज चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान टकराने वाला है। एहतियात के तौर पर लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। राज्य और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बिपरजोय की वजह से द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.