होम / Top News / बिपाशा बसु ने रखा बेटी का नाम, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

बिपाशा बसु ने रखा बेटी का नाम, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : November 12, 2022, 9:26 pm IST
ADVERTISEMENT
बिपाशा बसु ने रखा बेटी का नाम, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

बिपाशा बसु और पति करण सिंह ग्रोवर .

इंडिया न्यूज़ (मुंबई, Bipasha basu announce her child name): बिपाशा बसु को आज हम सभी जानते है जो अपनी हर बात को लेकर सुर्खियों में रहती है. बिपासा बसु ने आज तक अपनी शानदार फिल्मो से बहुत नाम कमाया है. बिपाशा बसु इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में आ रही है।

बिपाशा बसु इन दिनों अपने माँ बनने को लेकर काफी ज्यादा खुश है और अब उनकी यह खुशी उनके सामने आ चुकी है।

इंस्टाग्राम पर बताया नाम

बिपाशा बसु ने हालही में अपनी नन्ही बेटी को जन्म दे दिया है। सोशल मिडिया पर अब ये खबर पानी की तरह फैल रही है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का इंतजार पूरा हो चूका है और दोनों माता-पिता बन चूके है. सभी का इंतजार पूरा हो गया है और नन्ही बेटी ने जन्म ले लिया है। अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा गया है।

bipashu basu

बिपाशा बसु की तरफ से जारी पत्र.

बिपाशा बसु अपनी शादी के बाद से काफी चर्चाओं में आ चुकी है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साथ में बेहद खुश है और अपनी प्यारी तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर करते रहते है. बिपाशा बसु पिछले कुछ महीनो से ख़ुशी से फूली नहीं समा रही थी।

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर माता-पिता बनने की ख़ुशी से बेहद खुश थे और जल्दी ही अपने बच्चे को देखना चाहते थे अब यह इंतजार पूरा हुआ है. बिपाशा बसु ने आज यानी 12 नवंबर को अपनी पहली संतान अपनी नन्ही बेटी को जन्म दे दिया है।

जिससे हर कोई काफी खुश है और अब करण सिंह ग्रोवर का भी पिता बनने के बाद ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है।  बॉलीवुड में इन दिनों बहुत से सितारे माता-पिता बने है जिससे खुशियों की लहर आ चुकी है। हाल ही में आलिया भट्ट ने भी बेटी को जन्म दिया है और अब बिपाशा को भी बेटी हुई है।

शादी के छह साल बाद हुई संतान

बिपाशा बसु अपने माँ बनने को लेकर काफी खुश रही है और उनकी यह ख़ुशी सोशल मिडिया पर उनकी तस्वीरें देख कर साफ़ झलकती है. बिपाशा बसु ने माँ बनने के दौरान कई फोटो शूट भी कराये जिनमे वह काफी प्यारी लग रही थी।

अब बिपाशा ने आज 12 नवंबर को अपनी बेटी को जन्म दे दिया है. इन बात को सुनकर हर कोई खुशियो के बहाव में बह गया है। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के जीवन में यह बेहद ही ख़ुशी का दिन आ गया है और दोनों ख़ुशी में फुले नहीं समा रहे है।

अपनी बेटी को जन्म देने के बाद अभी बिपाशा काफी खुश है. एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया था कि वह और करण हमेशा से बेटी की चाहत रखते है दोनों को हमेशा से ही बेटी चाहिए थी और अब यह चाहत पूरी हो चुकी है।

शादी के 6 साल बाद बेटी के आने से माता-पिता बनकर बिपाशा और करण बेहद खुश है. अब सभी फैंस नन्ही परी की तस्वीरें देखने को काफी ज्यादा बेताब हो रहे है. अभी तक बिपाशा और करण की बेटी की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है।

Tags:

Bipasha Basubipasha basu pregnancy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT