होम / Top News / दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नें केजरीवाल पर बोला हमला, हिटलर से तुलना करते हुए लगाए पोस्टर

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नें केजरीवाल पर बोला हमला, हिटलर से तुलना करते हुए लगाए पोस्टर

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 5, 2022, 12:14 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी नें केजरीवाल पर बोला हमला,  हिटलर से तुलना करते हुए लगाए पोस्टर
दिल्ली मे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण चिंता का विषय बन चुका है। ऐसे में बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है।
बीजेपी का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करना आम बात है। लेकिन इस बार हमला का तरिका कुछ ऐसा है कि केजरिवाल सुर्खियों में बने हुए हैं । दरअसल बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने दिल्ली के कुछ इलाकों में अरविंद केजरीवाल की तुलना हिटलर से करते हुए पोस्टर लगाए हैं। जिस पर लिखा है ‘केजरीवाल दूसरे शासक हैं जिन्होंने अपने शहर को गैस चैंबर में बदल दिया, ऐसा करने वाले पहले हिटलर थे।’

दिल्ली को गैस चेंबर में किया तब्दील 

बता दें तजिंदर पाल सिंह बग्गा का कहना है मैंने नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का टिप्पणी है कि दिल्ली के मालिक ने दिल्ली को गैस चेंबर (Gas Chamber) में तब्दील कर दिया है मुझे लगता है कि यह दुनिया में दूसरा उदाहरण होगा कि एक शासक ने अपने स्टेट में रहने वाले लोगों को गैस चैंबर में मारने का प्रयास किया है इससे पहले हिटलर ने ऐसा किया था।

खतरनाक स्तर पर पहुंच दिल्ली का प्रदूषण

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और कई इलाकों में AQI 500 को पार कर चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)आज भी गंभीर स्थिति में। एक्यूआई यदि 400 से अधिक हो, तो उसे ‘गंभीर’ माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर डाल सकता है और पहले से बीमार व्यक्तियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं

वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे इस विषय पर चर्चा के लिए उसके समक्ष 10 नवंबर को उपस्थिति हों। मानवाधिकार आयोग ने कहा कि वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए अब तक के कदमों से वह संतुष्ट नहीं है और अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT