ADVERTISEMENT
होम / Top News / BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने AAP पार्षद पर लगाएं नुकीली चीज़ से मारने और गलत तरीके से छुने का आरोप

BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने AAP पार्षद पर लगाएं नुकीली चीज़ से मारने और गलत तरीके से छुने का आरोप

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : February 24, 2023, 10:06 pm IST
ADVERTISEMENT
BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने AAP पार्षद पर लगाएं नुकीली चीज़ से मारने और गलत तरीके से छुने का आरोप

BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा

दिल्ली (Meenakshi made big allegations against APP) एमसीडी में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई थी। लेकिन उस वोटिंग के दौरान फिर जमकर बवाल देखने को मिला ऐसे में इश बवाल के बाद मीडिया से बात करते हुए अनारकली वॉर्ड 208 की BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा, अ ने कहा कि आम आदमी की झूठी मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए। यहां एक पार्टी को लेकर पक्षपात चल रहा है। हमारे 3 सदस्य और 3 सदस्य उनके जीते हैं, जब रिज़ल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करती। देर से वो झगड़े के लिए घोषित करती है।

  • भाजपा के पार्षदों ने मेयर पर हमला किया
  • “महापौर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया”
  • “आतिशी अपनी सरिता चौधरी को निर्देश दे रही हैं कि मारो”

मीनाक्षी ने लगाए APP बड़े आरोप 

BJP पार्षद मीनाक्षी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने किसी नुकीली चीज़ से मुझे मारा। जब मैं पीछे हुई तो इन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ। आम आदमी पार्टी ने पार्षद की जगह जानवर रखे हैं। मेयर पक्षपात कर रही हैं।

भाजपा के पार्षदों ने मेयर पर किया हमला 

AAP पार्षद  सुरेंद्र कौशिक का कहना है कि भाजपा के पार्षदों ने हमारी मेयर पर हमला किया है। इन्होंने मेयर को मारा है। इन्होंने महिलाओं पर हमला किया और हमारी मेयर पर हाथ उठाया।

महापौर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया

दिल्ली की पूर्व मेयर और भाजपा नेता आरती मेहरा का कहना है कि महापौर ने अपने संगठन की गरिमा को तार-तार किया। वे आतिशी, दुर्गेष पाठक और पीछे से अरविंद केजरीवाल से निर्देश लेती रहीं। चुनाव आयोग के अधिकारी नतीजे दे गए थे कि 3 BJP के, 3 AAP के लेकिन इन्होंने बैलट पेपर निकाला और कहा ये वैध नहीं है। उन्होने आगे कहा कि हमारे पास वीडियो है जिसमें आतिशी अपनी स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य सरिता चौधरी को निर्देश दे रही हैं कि मारो और फिर एक के बाद एक लोग मारने के लिए आ जाते हैं। हम इसकी हर जगह शिकायत करेंगे। सबसे पहले हम कोर्ट जाएंगे।

ये भी पढ़ें – दिल्ली MCD फिर बना मारपीट का अखाड़ा, AAP विधायक आतिशी ने BJP पर लगाए ये बड़े आरोप

 

Tags:

delhi mcd

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT