ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है बीजेपी'; अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी

'मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है बीजेपी'; अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 13, 2023, 7:36 pm IST
ADVERTISEMENT
'मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है बीजेपी'; अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी

इंडिया न्यूज़ : उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी बदमाश असद अहमद के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। बता दें, इस बहुचर्चित हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद का बेटा लगातार फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहा था। के वो कहावत है ना ‘बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। और ऐसा ही हुआ आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।

अतीक के बेटे के एन्काउंटर पर भड़के ओवैसी

बता दें, माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा है कि, “क्या बीजेपी वाले जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मारेंगे, उनका एनकाउंटर नहीं करोगे क्योंकि तुम (बीजेपी) महजब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं हैं, कानून की धज्जियां उडाई गई हैं।”

ओवैसी में पूछा अदालत किसलिए है?

आगे बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया, “तुम लोग एनकाउंटर नहीं, संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हो। अदालत किसलिए है, कोर्ट किसलिए है और आईपीसी और सीआरपीसी किसलिए है? अगर तुम लोग फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो बंद कर दो अदालतों को। जज फिर क्या काम करेंगे?”

Tags:

Asad AhmedAsad EncounterAsaduddin OwaisiAtiq AhmedjhansiUP PoliceUP STFअतीक अहमदअसदुद्दीन ओवैसी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT