BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा बजरंग बली भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं। इसी कड़ी में आज शाम पार्टी के फाउंडर मेंबर लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उनसे मिलने उनके घर पर जाएंगे।
-
जेपी नड्डा ने दीवार पर बनाया कमल
-
देश में हर वर्ग कमल खिलाने के लिए खड़ा है- पीएम मोदी
जेपी नड्डा ने दीवार पर बनाया कमल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली मार्केट के बाजार लेन में वॉल पर पेंटिंग बनाई कमल के निशान को बनाकर मोदी सरकार का स्लोगन लिखा। दरअसल, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।
देश में हर वर्ग कमल खिलाने के लिए खड़ा है- पीएम मोदी
आज पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये लोग खुल कर कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, धमकी देने लगे, बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों को एक बात पता नहीं है कि देश का गरीब और युवा, माताएं बेटियां, दलित आदिवासी हर कोई बीजेपी का कमल को खिलाने के लिए खड़ा हुआ।