BJP Leader: आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव के घर पर होली वाले दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद एडीएम और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए और कई घंटों की बातचीत के बाद मामले को शांत कराया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बीते दिन दिनेश लाल के घर पर होली का जश्न मन रहा था। इस दौरान पास की बस्ती के कुछ युवक उनके घर पर होली मिलने पहुंचे। इस बीच शराब के नशे में कुछ लोगों से इन युवकों का किसी मसले पर विवाद हो गया। मामला गाली-गलौज के साथ मार पिटाई तक जा पहुंचा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को जमकर पीट दिया। जिसमें 2 युवक भागने में कामयाब रहे वहीं, एक पिटाई के दौरान चोटें आईं।
इसके बाद इन युवकों के बस्ती के लोग बड़ी संख्या में दिनेश लाल के घर पहुंच गए। उन्होंने घायल हुए एक युवक को रास्ते पर रखकर सड़क जाम कर दी। इन सबने दिनेश लाल से मांग कि युवकों पर हमला बोलने वालों को गिरफ्तार किया जाए, तभी वह जाम हटाएंगे। जिसके लिए एसपी सिटी, गोपीनाथ सोनी और एडीएम मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर जाम खत्म कराया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
इस मामले में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ‘हालात पूरी काबू में हैं, शांति व्यवस्था कायम है। घायल युवक की मां विमला देवी की तहरीर एफआईआर दर्ज कर विचार कर रही है।’ बता दें मामले में घायलों की पहचान गोलू ,राजू और शशि शरण (घायल युवक) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: गौतम अडानी की लंबी छलांग, अमीरों की लिस्ट में किया कमबैक, जानें नेटवर्थ
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…