होम / BJP Leader: दिनेश लाल यादव के घर पर होली वाले दिन विवाद, मामले में FIR दर्ज

BJP Leader: दिनेश लाल यादव के घर पर होली वाले दिन विवाद, मामले में FIR दर्ज

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 9, 2023, 1:02 pm IST

BJP Leader: आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव के घर पर होली वाले दिन दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद एडीएम और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए और कई घंटों की बातचीत के बाद मामले को शांत कराया।

नशे में धुत होकर होली मिलने पहुंचे युवक 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बीते दिन दिनेश लाल के घर पर होली का जश्न मन रहा था। इस दौरान पास की बस्ती के कुछ युवक उनके घर पर होली मिलने पहुंचे। इस बीच शराब के नशे में कुछ लोगों से इन युवकों का किसी मसले पर विवाद हो गया। मामला गाली-गलौज के साथ मार पिटाई तक जा पहुंचा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को जमकर पीट दिया। जिसमें 2 युवक भागने में कामयाब रहे वहीं, एक पिटाई के दौरान चोटें आईं।

बस्ती के लोगों ने रखी ये मांग 

इसके बाद इन युवकों के बस्ती के लोग बड़ी संख्या में दिनेश लाल के घर पहुंच गए। उन्होंने घायल हुए एक युवक को रास्ते पर रखकर सड़क जाम कर दी। इन सबने दिनेश लाल से मांग कि युवकों पर हमला बोलने वालों को गिरफ्तार किया जाए, तभी वह जाम हटाएंगे। जिसके लिए एसपी सिटी, गोपीनाथ सोनी और एडीएम मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर जाम खत्म कराया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस ने कहा ‘हालात काबू में है’ 

इस मामले में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि ‘हालात पूरी काबू में हैं, शांति व्यवस्था कायम है। घायल युवक की मां विमला देवी की तहरीर एफआईआर दर्ज कर विचार कर रही है।’ बता दें मामले में घायलों की पहचान गोलू ,राजू और शशि शरण (घायल युवक) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: गौतम अडानी की लंबी छलांग, अमीरों की लिस्ट में किया कमबैक, जानें नेटवर्थ

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.