ADVERTISEMENT
होम / Top News / NDA: बीजेपी को लगातार छाेड़ रहे सहयोगी दल, अब तीन राज्यों में एक साथ बढ़ा विवाद

NDA: बीजेपी को लगातार छाेड़ रहे सहयोगी दल, अब तीन राज्यों में एक साथ बढ़ा विवाद

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 13, 2023, 1:06 pm IST
ADVERTISEMENT
NDA: बीजेपी को लगातार छाेड़ रहे सहयोगी दल, अब तीन राज्यों में एक साथ बढ़ा विवाद

नरेंद्र मोदी और अमित शाह (File photo).

India News (इंडिया न्यूज़), NDA, दिल्ली: कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है की तमिलनाडु में भी भारतीय जनता पार्टी के साथी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम यानी AIADMK नाराज नजर आ रहे हैं। बीजेपी के साथी लगातार (NDA Partners in Three states) उससे नाराज नजर आ रहे है। हरियाण में भी जननायक जनता पार्टी और बीजेपी में ठनी हुई है। महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

AIADMK से क्यों तकरार

तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई ने राज्य की पहले की कई सरकारों को भ्रष्ट बताया था। उनसे साल 1991 से 1996 के दौर को लेकर सवाल किया गया था। इस दौरान दिवंगत जयललिता सरकार में थीं। इस बात को लेकर दोनों पार्टियों में नाराजगी नजर आ रही है। AIADMK के कई नेताओं ने इसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से सवाल पूछा है।

हरियाणा में जेजेपी के साथ ठनी

भाजपा हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के साथ सरकार में है और दुष्यंत चौटाला रा्ज्य के उपमुख्यमंत्री हैं। अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब की निर्दलीय विधायकों के साथ मुलाकात की, फिर उन्होंने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन करके कोई एहसान नहीं किया। दुष्यंत चौटाला की उचाना सीट के बारें में उन्होंने कहा कि यहां अगला विधायक भाजपा का होगा। पहलवानों के प्रर्दशन पर दोनों ने सुर अलग थे।

महाराष्ट्र में क्या चल रहा है

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा आलाकमान ने शिवसेना के कुछ मंत्रियों के काम करने के तरीकों और प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। ऐसे में दोनों दलों के बीच फिर तकरार बढ़ने के आसार हैं। डोंबिवली में स्थानीय भाजपा नेताओं के प्रदर्शन ने भी दोनों दलों में नाराजगी पैदा की है। नौबत यहां तक आ गई थी कि मुख्यमंत्री शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे इस्तीफा तक देने की बात कह चुके थे।

2019 के बाद साथियों ने छोड़ा

साल 2019 के बाद बीजेपी के कई साथियों ने उनका साथ छोड़ दिया। आंध्र प्रदेश में तेलेगु देशम पार्टी, बिहार में जनता दल यूनाइटेड और जीतन राम मांझी की हम, पंजाब में अकाली दल, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, बंगाल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, गोवा में गोवा फॉरवर्ड पार्टी और राजस्थान हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी एनडीए से रिश्ता तोड़ चुकी है।

यह भी पढ़े-

Tags:

AIADMKBJPbjp newsDushyant ChautalaEknath ShindeHindi NewsIndia News in HindiJJPNational News In HindiNews in HindiPoliticsShivsenaएकनाथ शिंदेजेजेपीदुष्यंत चौटालाभाजपाशिवसेना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT