India News (इंडिया न्यूज़), Mamata Banerjee, कोलकाता: फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने फिल्म को टैक्स मुक्त कर दिया है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीतों दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म एक मजहब को निशाना बनाती है, इससे राज्य में अशांति फैलेगी इसलिए राज्य में इसपर प्रतिबंध लगाया जाता है।

  • बंगाल में फिल्म बैन
  • तमिलनाडु में शो रद्द
  • बीजेपी ने साधा निशाना

द केरला स्टोरी फिल्म उन लड़कियों गैर मुस्लिम लड़कियों की कहानी है जिन्हें मुस्लिम लड़के पहले अपने जाल में फंसाते है फिर उनका धर्मांतरण कर उन्हें मुस्लिम बनाया जाता और इसके बाद आईएसआईएस का आतंकी बना दिया जाता है। बंगाल में फिल्म पर पूरी तरफ बैन है वही तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म के शो को रद्द कर दिया है।

ममता बनर्जी ‘मॉडर्न जिन्ना’

फिल्म पर बैन लगने के बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा पर उन्हें मार्डन जिन्ना तक कह दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘मॉडर्न जिन्ना’ हैं। क्यों बैन की जा रही है ये फिल्म? वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ममता बनर्जी के बयान की आलोचना की।

बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां एक मासूम बच्ची का अभी-अभी रेप और मर्डर किया गया है। इस पर ममता बनर्जी कुछ नहीं कहतीं, लेकिन फिल्म पर बैन लगा रही हैं। इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का यह खेल भारत की बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।

यह भी पढ़े-