ADVERTISEMENT
होम / Top News / यूपी के बाराबंकी में नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत

यूपी के बाराबंकी में नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : November 8, 2022, 11:10 pm IST
ADVERTISEMENT
यूपी के बाराबंकी में नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की मौत

नव पलटने के बाद कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे.

इंडिया न्यूज़ (बाराबंकी, A boat accident in Sumli river in Barabanki where 3 people including 2 children died):उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाराबंकी जिले में एक नाव दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की साथ ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने का निर्देश दिया गया है।”

बाराबंकी जिले में “दंगल” देखने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक नाव सुमली नदी में पलट गई, जिसमें दो बच्चो सहित तीन लोगों की जान चली गई।नाव पर करीब दो दर्जन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक नदी पार करते समय नाव का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।

नाव में कुल 13 लोग सवार थे जिसमे सात खुद बाहर आ गए थे। चार लोगों को प्रशासन द्वारा चार लोगों को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती किया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Tags:

BarabankiIndiarescue operationYogi Adityanath

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT