ADVERTISEMENT
होम / Top News / Jammu-Kashmir: सेना के दो जवानों के शव बरामद, भारी बारिश में बह गए थे, NH44 का हिस्सा भी बहा

Jammu-Kashmir: सेना के दो जवानों के शव बरामद, भारी बारिश में बह गए थे, NH44 का हिस्सा भी बहा

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 9, 2023, 5:13 pm IST
ADVERTISEMENT
Jammu-Kashmir: सेना के दो जवानों के शव बरामद, भारी बारिश में बह गए थे, NH44 का हिस्सा भी बहा

Jammu-Kashmir

India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir, जम्मू: भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि दो सैनिकों के शव बरमाद किए गए है। दोनों जवान बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में बह जाने के बाद लापता हो गए थे। इनके शव को जम्मू के पुंछ जिले से बरामद किए गए। मृतक जवानों की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह और लांस नायक तेलू राम के रूप में हुई है। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक ट्वीट में उनकी मौत की पुष्टि की।

  • दोनों बारिश में बह गए थे
  • अचानक आई थी बाढ़
  • NH44 बह गया

दो लापता जवानों का पता लगाने के लिए रविवार को बचाव अभियान शुरू किया गया। इससे पहले, पीआरओ ने एक बयान में कहा कि नायब सूबेदार कुलदीप सिंह पुंछ के दुर्गम इलाके में एक एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए। वहीं भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान, लांस नायक तेलु राम एक पहाड़ी धारा को पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए।

NH 44 का हिस्सा बहा

भारी बारिश के और बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर के चब्बा सेरी में सड़क भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) बह गया। भारी बारिश के कारण रामबन के पंथयाल में टी-5 सुरंग के पास सड़क बह गई, जिसके बाद राजमार्ग बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े-

Tags:

dodaflash floodsJammu and Kashmir

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT