Bokaro Road: पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है। यह कहावत अगर आपको कुछ पुरानी लगती है तो आप यह कह सकते है कि सड़क कितने दिन चलेगी यह बनाते समय ही पता चल जाता है। घोटालो की सड़क देश ने कई बारे दिखी है जब सड़क बनते-बनते उखड़ जाती है। अब ऐसी ही तस्वीर झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के सबरा से आई है। एक पूरी सड़क, निर्माण के दौरान उखड़ गई। स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता बता रहे थे तबी पूरी सड़क उखड़ गई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस घटना पर सरवन कुमार, कार्यकारी अभियंता, REO, बोकारो ने सवाल पूछे जाने पर कहा कि हमें सड़क के उखड़ने की सूचना मिली। इसके लिए सहायक अभियंता को उसे ठीक कराने के लिए निर्देष दिया गया है और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो।
यह भी पढ़े-
- आकांक्षा दुबे की मां का इंडिया न्यूज पर दावा- समर सिंह का है सपा से कनेक्शन, करता था बेटी से मारपीट, देखें पूरी बातचीत
- मनीष सिसोदिया की जेल से देश को चिट्ठी, कहा-PM का कम पढ़ा-लिखा होना बेहद खतरनाक