ADVERTISEMENT
होम / Top News / Bollywood Arrange Marriage: बॉलीवुड के सितारें जिन्होंने की अरेंज मैरिज, रिश्ता इतना मजबूत की लव मैरिज रह जाएंगी फीकी

Bollywood Arrange Marriage: बॉलीवुड के सितारें जिन्होंने की अरेंज मैरिज, रिश्ता इतना मजबूत की लव मैरिज रह जाएंगी फीकी

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 15, 2023, 8:43 am IST
ADVERTISEMENT
Bollywood Arrange Marriage: बॉलीवुड के सितारें जिन्होंने की अरेंज मैरिज, रिश्ता इतना मजबूत की लव मैरिज रह जाएंगी फीकी

Bollywood Arrange Marriage

इंडिया न्यूज़: (Bollywood Arrange Marriage) बॉलीवुड में लव मैरिज का चलन तो काफी पुराना है। बड़े से बड़ा सितारा लव मैरिज करना पसंद करता है और अपने प्यार के साथ जिंदगी बिताना पसंद करता है। ऐसे में कई लव मैरिज ऐसी होती है जो काफी सफल साबित होती है लेकिन कुछ मैरिज ऐसी भी होती है जो कुछ समय बाद ही टूट जाती है। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो लंबे समय तक एक सीरियस अफेयर में रहने के बाद अपने पेरेंट्स की मर्जी से अरेंज मैरिज कर लेते हैं। आज की रिपोर्ट में हम उन्हीं सितारों के बारे में आपको बताएंगे।

शाहिद कपूर

When birthday boy Shahid Kapoor revealed Mira Rajput put forward one  condition before their wedding: 'She made me promise...' | Entertainment  News, Times Now

शाहिद कपूर को बॉलीवुड का चॉकलेट बॉय कहा जाता था। वही उनका अफेयर कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है। जिसमें करीना कपूर के साथ उनका काफी लंबा रिश्ता रहा था। जिसकी चर्चा भी काफी हुई थी। साथ ही प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन और अमृता रॉय जैसी एक्ट्रेस के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया लेकिन साल 2015 में उन्होंने जुलाई के महीने में मीरा राजपूत के साथ शादी रचा ली। मीरा शाहिद से 13 साल छोटी है। वही मीरा को शाहिद के लिए उनके पिता पंकज कपूर ने पसंद किया था और शाहिद ने अपने परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज कर ली। अभी शाहिद की दो बच्चे हैं और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं।

विवेक ओबरॉय

vivek aishwarya relationship, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबेरॉय ने  पत्नी प्रियंका को दिया था बदली हुई जिंदगी का क्रेडिट, कैसे पत्नी ले आती है  इतनी ...

विवेक ओबरॉय का करियर उनकी शुरुआती दिनों में काफी अच्छा रहा लेकिन इस दौरान वे ऐश्वर्या राय से मिले उसके बाद से उनके करियर पर ग्रहण लग गया। बता दे कि ऐश्वर्या और विवेक के प्यार की काफी अफवाहें उड़ी थीं लेकिन इस बात की कभी भी कोई ऑफिसर अनाउसंमेट नहीं की गई थी। कहा जाता है कि ऐश्वर्या के साथ ब्रेकअप के बाद 2012 में एक्टर ने अपने पिता सुरेश ओबरॉय के कहने पर कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से शादी रचा ली थी।

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit Unseen Photos And Video Husband Shriram Nene Birthday  Bollywood News And Gossips | Madhuri Dixit Unseen Photo: पति के बर्थडे पर Madhuri  Dixit ने दिखाई अनदेखी तस्वीरें, बोलीं- मेरे पति

माधुरी दीक्षित का नाम तो हर किसी ने सुना होगा। अपने समय के सबसे बेहतरीन अदाकारा संजय दत्त के साथ एक लॉग रिलेशनशिप में रह चुकी थी। कहा जाता है कि दोनों के ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस काफी दुखी थी और उस दौरान वह अपने भाई अजीत से मिलने के लिए अमेरिका गई थी। वहां पर एक डिनर के दौरान एक्ट्रेस की मुलाकात डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई थी। इस मुलाकात के बाद माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम के परिवार ने सलाह मशवरा करके दोनों की शादी करा दी।

राकेश रोशन

Pinkie Roshan's Throwback To When Husband Rakesh Roshan "Used A Carry A  Comb." See His ROFL Comment

राकेश रोशन बॉलीवुड की दिक्कत अभिनेता है। इस एक्ट्रर की पत्नी पिंकी के पिता ओम प्रकाश एक फिल्म डायरेक्टर थे। ओम प्रकाश को राकेश रोशन काफी पसंद थे और उन्होंने राकेश रोशन के परिवार से बात करके दोनों की शादी करा दी थी। राकेश रोशन और पिंकी की शादी 1969 में हुई थी।

नील नितिन मुकेश

How I Met My Life Partner: Neil Nitin Mukesh shares, 'My wife Rukmini is  not fascinated with my profession and the glamour that comes with it'

नील नितिन मुकेश बॉलीवुड कि ज्यादा फिल्मों में तो नजर नहीं आए लेकिन तब भी वह एक जाना माना नाम है। नील नितिन मुकेश का नाम साशा आगा के साथ जोड़ा गया था। इससे पहले भी उनके कई अफेयर्स रह चुके थे हालांकि 2017 में उन्होंने फरवरी के महीने में रुक्मिणी से अरेंज मैरिज कर ली।

 

ये भी पढे़: दिशा ने ऊ अंटवा पर लगाई आग फिर भी समांथा को दर्शकों ने बताया दिशा से बेहतर 

Tags:

Bollywood Imagesbollywood photosLatest Bollywood PhotographsLatest Bollywood photosMadhuri Dixitneil nitin mukeshRakesh RoshanShahid KapoorVivek Oberoi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT