इंडिया न्यूज, New Delhi News। Bullet Train : केंद्र सरकार ने आज अचानक अपनी महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रमुख सतीश अग्निहोत्री को बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कापोर्रेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत अग्निहोत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।
7 जुलाई, 2022 के एक आदेश में कहा गया है कि तीन महीने की अवधि के लिए NHSRCL में निदेशक (परियोजना) के रूप में कार्यरत भारतीय रेलवे सेवा इंजीनियर के राजेंद्र प्रसाद को NHSRCL के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक जो भी पहले हो लागू होगा।
बता दें कि एनएचएसआरसीएल के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ नहीं बोला है। वहीं अग्निहोत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे जाने पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कुछ भी बताने से मना कर दिया है। अग्निहोत्री 1982 बैच के IRSE अधिकारी हैं और उन्हें पिछले साल जुलाई में NHSRCL का CMD नियुक्त किया गया था।
वहीं रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अग्निहोत्री को 2011 में हुए एक मामले को लेकर निलंबित किया गया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, लोकायुक्त को कई शिकायतें मिलने के बाद उक्त अधिकारी को बर्खास्त किया गया है। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।
एक अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया है कि शिकायतकर्ता अग्निहोत्री का बैचमेट है। उन पर आरोप है कि जब अग्निहोत्री रेल विकास निगम लिमिटेड में थे तो उन्होंने उस कंपनी को ठेका दिया था, जिसमें उनका बेटा काम करता था।
रिटायरमेंट के बाद अग्निहोत्री तय अवधि से पहले एक निजी कंपनी में शामिल हो गए। नियमों के अनुसार एक सरकारी अधिकारी एक वर्ष से पहले एक निजी फर्म में शामिल नहीं हो सकता है। वहीं मंत्रालय के एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि अग्निहोत्री ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को नकार दिया है।
ये भी पढ़ें : फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
ये भी पढ़ें : सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ को लेकर बीएसएफ और सेना को किया अलर्ट
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 6 दिन में 2.6 एमएम बारिश, मुंबई-महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी…
ये भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार में दुआओं का दौर
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी 17 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, बोले-परिणाम के साथ प्रमाण भी जरूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.