India News (इंडिया न्यूज), Bullet Train: रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने आज (बुधवार) बुलेट ट्रेन को लेकर घोषणा किया है। उन्होंने बताया कि भारता की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2026 तक शुरु हो जाएगी। यह Bullet Train को गुजरात में बिलिमोरा और सूरत के बीच बनाया जाएगा। इसी के साथ रेल मंत्री ने रेल नेटवर्क को और भी ज्यादा सरल और सुचारु बनाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।
रेल मंत्री वैष्णव ने Bullet Train के अलावा कवच प्रणाली को लेकर भी बात की है। बता दें कि कवच प्रणाली एक ऐसी व्यवस्था है जिसकी मदद से ट्रैक पर ट्रेनों के टकराव होने से बचाया जा सकता है। यह पूरी तरह से स्वदेशी रूप से विकसित की जाने वाली प्रणाली है। जून में ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद इस प्रणाली को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। इस घटना में लगभग 300 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा रेल मंत्री ने गजराज सिस्टम को लेकर भी बात की है। गजराज सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है, जिसकी माध्यम से हाथी और ट्रेन के बीच के होने वाले टक्कर को रोका जा सकता है।
वैष्णव ने बताया कि कोरोना काल के समय से भारत में ट्रेनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुआ है। एक्सप्रेस ट्रेन 1,768 से बढ़कर 2,124 हो गए हैं। वहीं पैसेंजर ट्रेनों की संख्या 2,792 से बढ़कर 2,856 हो गई है। इसके साथ 5,626 उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाकर 5,774 कर दी गई है। साल 2022-23 के दौरान रेलवे ने लगभग 640 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान की है। जिसे साल 2023-24 में बढ़ाकर 750 की जाने की तैयारी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…