बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (Business Leaders: The list of business leaders has been extracted, which is based on different types of sectors and benchmarks): वेबसाइट इंडियन अलर्ट ने आज भारत की टॉप 30 बिजनेस लीडर की लिस्ट निकाली है जो विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों और बेंचमार्क के आधारीत है। इन क्षेत्रों में व्यवसाय विकास, वित्तीय प्रदर्शन, नवाचार, मानव संसाधन पहल, कॉर्पोरेट उत्कृष्टता इत्यादि शामिल है। देश में बिजनेस करने की चाहत रखने वाले को यह लिस्ट जरूर देखना चाहिए ताकि वो इन सभी से प्रभावित हो सकें।

  1. चंदर शेखर – पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के महाप्रबंधक (एफएमसीजी उद्योग में उत्कृष्ट नवाचार और विकास)
  2. डॉ. मुनीर – देसाई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेश (कैपेसिटर और सेमीकंडक्टर डिवाइस)
  3. श्री शिव कुमार – एस्क्लेपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के रॉयल एंबेसडर (डायरेक्ट सेलिंग में मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच)
  4. छवि अग्रवाल – मोरेज कॉस्मेटिक्स की फाउंडर (बेस्ट इको-फ्रेंडली कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स)
  5. डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल – माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल एंड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इन बरेली – यूपी के निदेशक (शिक्षाविद् ऑफ द ईयर)
  6. चरणजीव मल्होत्रा ​​- संत इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर (सोशल वर्कर ऑफ द ईयर)
  7. डॉ. संजीव कुमार – इंडिया नेट बुक्स के निदेशक (वर्ष का प्रकाशक)
  8. स्वप्निल श्रीवास्तव – किडबीया के संस्थापक (बेस्ट सस्टेनेबल किड्स वियर डी2सी ब्रांड)
  9. मोहम्मद हुसैन – किडबीया के संस्थापक (बेस्ट सस्टेनेबल किड्स वियर डी2सी ब्रांड)
  10. अमन कुमार महतो – किडबीया के संस्थापक (बेस्ट सस्टेनेबल किड्स वियर डी2सी ब्रांड)
  11. अयान मंडल – फिटलिव्स के सह संस्थापक, सीईओ (बेस्ट स्पोर्ट्स टेक स्टार्टअप)
  12. सिमरन सिंह – ब्रांडलिटीकल मीडिया की संस्थापक (वर्ष की सबसे तेज़ी से बढ़ती इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी)
  13. प्रांशु गोयल – एथन इंटरनेशनल एलएलपी के भागीदार (सौंदर्य और स्वास्थ्य देखभाल के समर्थक)
  14. रमन कुमार – ओम लाइफसाइंस के सीईओ (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उत्पाद – आर-पल्स)
  15. असावरी आर झा – (डिजिटल लर्निंग लीडरशिप में उत्कृष्टता)
  16. डॉ स्नेहा भोईर – आयुष अस्पताल के मालिक (सर्वश्रेष्ठ मातृत्व और महिला देखभाल)
  17. आदित्य शास्त्री – दिल्ली, भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी के मालिक (भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी)
  18. श्री अभिजीत डे – बनबेठी के मालिक (कृषि उपकरण निर्माता और हाई-टेक बागवानी इनपुट आपूर्तिकर्ता)
  19. रमन कुमार – आर्यमान डिटेक्टिव सर्विसेज एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक। लिमिटेड (पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ जासूस एजेंसी)
  20. किम शर्मा – अंकसत्व के सीईओ (टैरो रीडर और हीलर)
  21. शिवांशी भूटानी – टैरोटबीशिववंशी के मालिक (भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी और चिकित्सक)
  22. ए श्रीनिवास रेड्डी – अंबाती रिसोर्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (सूचना साझा करने के लिए ब्रांडिंग और खोज इंजन के लिए डिजिटल प्रचार)
  23. अशोक कुमार भट्टाचार्य – स्वतंत्र सलाहकार (अनुकरणीय विकास और रणनीति सक्षम करने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड)
  24. श्री आर वेंकटरमण – गरुड़ मार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए पुरस्कार)
  25. पंकज वत्स – बिजनेस एटम्स के संस्थापक और बिजनेस कोच (बेस्ट बिजनेस कोचिंग एंड कंसल्टिंग)
  26. अनुराग छाबड़ा – बेवज़िला प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक (वर्ष का सफल उद्यमी)
  27. मनीष सुधाकर बुराडकर – मंगल सुधा कंक्रीट क्राफ्ट्स के प्रबंध निदेशक (व्यवसाय विकास कार्यकारी)
  28. सुरभि अग्रवाल – ब्रांड @mum_in_vogue की संस्थापक (मॉडल, लेखिका, सफल सोशल मीडिया प्रभावकार)
  29. अनमोल शर्मा – ट्रू स्पेल सर्विसेज के मालिक (भारत में सर्वश्रेष्ठ रिलेशनशिप हीलर)
  30. राजेश्वरी मैत्रा – पुनर्जागरण प्रतिभा के सहयोगी निदेशक (वैश्विक नेतृत्व और बिक्री के लिए)

ये भी पढ़ें :- Adani-Hindenburg Row: अडाणी के साथ-साथ एलआईसी को भी नुकसान, 50 हजार करोड़ से ज्यादा डूबे