होम / Buxar Train Accident: रेलवे प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन नंबर, जानें अपनों का हाल

Buxar Train Accident: रेलवे प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन नंबर, जानें अपनों का हाल

Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 12, 2023, 7:21 am IST

India News,(इंडिया न्यूज),Buxar Train Accident: बिहार के बक्सर और आरा स्टेशन के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास गाड़ी नंबर 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी जिसकी छह बोगियां पलट गईं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, ये आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं हादसे की खबर आते ही यात्रियों का हाल जाने के लिए उनके परिजन बेचैन हो गए। वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

बता दें, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं एक्स पर सीपीआरओ नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ये घटना नौ बजकर 35 मिनट पर हुई। हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Bihar Train Accident: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे हादसे पर लगातार रेलवे के आला अधिकारियों से संपर्क में हैं और हालात की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। घटनास्थल पर 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया है, जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर डिटेल

  • दिल्ली – 9717632791
  • पटना- 9771449971
  • दानापुर – 8905697493
  • आरा – 8306182542
  • Commercial Control 7759070004
  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
  • फतेहपुर – 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436
  • कानपुर: 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015
  • इटावा: 7525001249
  • टुंडला: 05612-220338, 05612-220339, 05612-220337
  • अलीगढ़: 0571-2409348

यह भी पढ़ेंः- Pm Modi Pithoragarh Visit: पीएम मोदी आज पिथौरागढ़ को देंगे सौगात, करोड़ो की विकास योजानाओं का करेंगे शिलान्यास

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.