Top News

एयरपोर्ट पर लॉन्ज में मात्र 2 रुपये में खा सकते हैं भरपेट खाना, बस होना चाहिए आपके पास ये कार्ड

India News (इंडिया न्यूज), You can eat at the airport for free by paying one or two rupees: अक्सर कहा जाता है कि, एयरपोर्ट पर फ्री में एक, दो रुपये देकर खाना खा सकते हैं। आराम कर सकते हैं और आसानी से लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि, लॉन्ज द्वारा इतने सस्ते में भोजन कराने का क्या फायदा है। एयरपोर्ट पर क्या होता है लॉन्ज, किन लोगों को मिलता है इसका फायदा। बता दें कि इसका फायदा सिर्फ क्रेडिट कार्ड धारक ही उठा सकते हैं। तो चलिए जानते है इससे जुड़ी ये खास जानकारी।

  • क्या है एयरपोर्ट लॉन्ज?
  • कौन लोग ले सकते हैं इसका फायदा?
  • पूरी फैमिली को नहीं मिलता इसका फायदा

क्या है एयरपोर्ट लॉन्ज?

दरअसल एयरपोर्ट में कुछ लॉन्ज बने होते हैं। जहां पर बैठने, खाने पीने की फैसिलिटी रहती है। जो अलग-अलग कंपनियों के होते है। इनमें प्राइमरी एयरपोर्ट लॉन्ज में आप क्रेडिट कार्ड से फ्री में खाना खा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले रिसेप्शन कार्ड दिखाना होता है। कुछ नियमों और शर्तों के बाद आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

कौन लोग ले सकते हैं इसका फायदा?

इसका फायदा क्रेडिट कार्ड के अलावा अन्य कार्डों पर भी दिया जाता है। लॉन्ज के आधार पर कार्ड के अलग- अलग नियम होते हैं। कई कार्ड किसी लॉन्ज पर कुछ पर एक्सेस नहीं मिलता है। यह सर्विस बैंक की ओर से दी जाती है और यहां चार्ज के रूप में 2 रुपये का भुगतान करना होता है।

पूरी फैमिली को नहीं मिलता इसका फायदा

एयरपोर्ट लॉन्ज पर मिले खाने को आप लॉन्ज पर ही बैठकर खा सकते हैं, इसे बाहर नहीं ले जा सकते हैं। यह सुविधा एक कार्ड पर एक व्यक्ति को मिल सकती है। अगर साथ में पूरी फैमिली है तो आपको इसका चार्ज अलग से देना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ है तो, कन्ज्यूमर सेंटर पर और रिसेप्शन पर सारी शर्ते पता करने के बाद इसका फायदा ले सकते हैं ।

ये भी पढ़े-  गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, 380 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

23 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago