इंडिया न्यूज़: (Big earthquake will come in America by the end of the century) अमेरिका से एक चौका देने वाली खबर सामने आयी है जिसमे कहा जा रहा है कि सदी के अंत तक अमेरिका के कई शहर समुंद्र में डूब जाएंगे या फिर मेनलैंड से कट कर टापू बन जाएंगे। इसमे करीब 1.20 करोड़ लोगों के उपर संकट आने का खतरा बताया जा रहा है।
- डूबने की प्रक्रिया साल 2080 से होगी शुरू
- 1.20 करोड़ लोग बढ़ते समुद्री जलस्तर से होंगे प्रभावित
डूबने की प्रक्रिया साल 2080 से होगी शुरू
NASA की एक स्टडी के द्वारा पता चला है कि साल 2050 से ही अमेरिका के लगभग सभी तट बढ़ते समुद्री जलस्तर की वजह से पानी मे समा जायेंगे। हाल में न्यूज़ीलैण्ड के यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के साइंटिस्ट टॉम लोगन, एमजे एंडरसन और एलिसन रीली ने भी इसकी घोषणा की है कि इस सदी के अंत तक अमेरिका के लिए बहुत बड़ा समुद्री खतरा रहेगा। अमेरिका के कई शहर टापुओं में बदल जाएंगे और इसके डूबने की प्रक्रिया साल 2080 से ही शुरू हो जाएगी। इन शहरों को डूबने का खतरा सबसे ज्यादा है। जो इस प्रकार हैं खाड़ी तटों के अलावा दक्षिणपूर्वी तट यानी न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजेल्स और वर्जीनिया जैसे कई तटीय राज्य।
1.20 करोड़ लोग बढ़ते समुद्री जलस्तर से होंगे प्रभावित
न्यूज़ीलैण्ड के यूनिवर्सिटी ऑफ कैंटरबरी और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के साइंटिस्टों ने घोषणा मे कहा है कि साल 2100 तक अमेरिका में 90 लाख से लेकर 1.20 करोड़ लोग इस बढ़ते समुद्री जलस्तर की वजह से प्रभावित होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हाई-टाइडल फ्लड और समुद्री तूफानों की मात्रा आने वाले सालों में काफी बढ़ जाएगी, जिसके वजह से सडकों, संचार, हवाई सुविधा, ब्रिज काफी इससे कहीं ज्यादा प्रभावित होगी ।
ये भी पढ़े:- ट्रंप ने प्रोसेक्यूटर के 34 आरोपों को ठहराया गलत, कोर्ट में बोले- ‘मैं निर्दोष हूं’