ADVERTISEMENT
होम / Top News / क्या एक साथ H3N2 और Covid-19 का हो सकते है शिकार? जाने हेल्थ एक्सपर्ट से जानकारी

क्या एक साथ H3N2 और Covid-19 का हो सकते है शिकार? जाने हेल्थ एक्सपर्ट से जानकारी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 23, 2023, 6:53 pm IST
ADVERTISEMENT
क्या एक साथ H3N2 और Covid-19 का हो सकते है शिकार? जाने हेल्थ एक्सपर्ट से जानकारी

H3N2 and Covid-19.

इंडिया न्यूज़: (H3N2 and Covid-19) देश में इन दिनों H3N2 इंफ्लूएंजा वायरल तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, Covid-19 का असर भी कम नहीं हुआ है। बता दें कि दोनों वायरस खतरनाक हैं और सरकार की चिंता बढ़ा रहें हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री भी अलर्ट मोड पर है। लोगों को बचाव और गाइडलाइन के पालन की सलाह दी जा रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दोनों वायरस किसी को एक साथ हो सकते हैं? यहां जानिए हेल्थ एक्सपर्ट से जानकारी।

पैनिक होने से बचें

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक बताया गया कि इन्फ्लूएंजा एक रस्पिरेटरी इंफेक्शन की तरह है। अगर आप इस वायरस की चपेट में आते हैं तो पैनिक होने से बचना है। डॉक्टर के मुताबिक, इन्फ्लूएंजा का सबसे ज्यादा खतरा ऐसे बुजुर्गों को है, जो किसी न किसी बीमारी से जूझ रहें हैं। H3N2 के लक्षण खांसी-जुकाम के ही हैं। इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना बचाव करें।

क्या एक साथ हो सकते हैं H3N2 और Covid-19?

डॉक्टर के मुताबिक बताया गया कि कोविड और इन्फ्लूएंजा एक साथ किसी को अपना शिकार बना सकते हैं। हालांकि, ऐसे मामले बेहद ही ना के बराबर देखने को मिलते हैं। अगर किसी को दोनों वायरस एक साथ संक्रमित कर देते हैं तो हालत बिगड़ सकती है। ऐसे में अगर 3 दिनों से ज्यादा लगातार खांसी और जुकाम की समस्या है तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाना चाहिए। समय रहते संक्रमण की पहचान से इलाज संभव है।

कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा से कैसे करें अपना बचाव

  • भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से पहले मास्क लगाएं।
  • हाथों को समय-समय पर धोते रहें।
  • अगर किसी में फ्लू के लक्षण हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखें।
  • खान-पान का ध्यान रखें और एक्सरसाइज़ करते रहें।

Tags:

Covid 19covid 19 cases in indiaCovid-19 CasesH3N2h3n2 influenza virus

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT