India News (इंडिया न्यूज़), Caste Census: गांधी जयंती के मौके पर बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी किया गया। जिसके बाद पूरे देश में आरक्षण को लेकर चर्चा तेज हो गई। एक ओर गठबंधन (I.N.D.I.A) इसे समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए वरदान बता रही है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भाजपा इसे हिन्दुओं को बांटने की कोशशि बता रही है। उनका कहना है कि इस रिपोर्ट का मकसद हिन्दुओं को आपस में लड़वाना है। लेकिन इन सब के पीछे सवाल यह है कि जातिगत जनगणना आज तक क्यों करवाया जाता रहा है? आखिर इसका मकसद क्या है?
बता दें कि जातिगत जनगणना करवाने के पीछे मुख्य कारण आरक्षण है। जी हां आरक्षण सरकार के सभी योजनओं में , सभी सरकारी भर्तीयों में और सभी सरकारी सुविधाओं में, लाभ पाने के लिए जनगणना जरुरी है। दरअसल, मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि पहले के समय में उच्चे वर्ग के लोगों ने छोटी वर्ग के लोगों को काफी सताया है। उनपर कई जुर्म किए गए हैं। जिसके कारण वो समाज में कहीं ना कहीं पीछे छुट गए। जिसके बाद उन्हें बराबरी पर लाने के लिए समाज के कुछ नायकों ने आरक्षण जैसी निती लाई।
जाती आधारित आरक्षण का इतिहास काफी पुराणा है। इसका सबसे पहला विचार साल 1882 में आया। ज्योतिराव फुले और विलियम हंटर ने सबसे पहले देश में जाति आधारित आरक्षण पर बात की। जिसके बाद 1932 में ब्रिटिश सरकार द्वारा जाति आधारित आरक्षण को लेकर कम्युनल अवॉर्ड की घोषणा की गई। जिसके जरीय दलितों को 2 वोट का अधिकार दिया गया। जिसके माध्यम से वो दलित एक वोट से प्रतिनिधि चुन सकते थे और दूसरे वोट से सामान्य वर्ग का प्रतिनिधि चुन सकते थे। लेकिन गाधी जी के ना सहमति के कारण यह अवॉर्ड उसी साल खत्म कर दिया गया। जिसके बाद महात्मा गांधी और भीम राव अंबेडकर के बीच पुणे की की यरवदा जेल में एक समझौता हुआ। जिसे आज पूना पैक्ट के नाम से जाना जाता है। इस समझौते के माध्यम से यह तय किया गया कि आरक्षण के साथ केवल एक हिंदू निर्वाचन क्षेत्र रहेगा।
वहीं आरक्षण को लेकर मंडल कमीशन का भी अहम योगदान रहा है। पहली बार इस कमीशन द्वारा हीं ओबीसी के लिए आरक्षण की बात कही गई। इस आयोग की अध्यक्षता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल ने की थी। वहीं दलितों के आरक्षण की बात की जाए तो कांशीराम का नाम जरूर आता है। उन्होंने 1973 में ऑल इंडिया बैकवर्ड माइनॉरिटी एम्पलाईज फेडरेशन का गठन किया था। जिसे शॉर्ट में बामसेफ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बाद में दलितों के कल्याण के लिए बहुजन समाज पार्टी बनाई। उन्होंने उस समय ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा’ और ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी’ का नारा दिया था।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…