India News (इंडिया न्यूज),Tamilnadu: तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारी बारिश के कारण चार जिलों में 31 लोगों की मौत हो गई है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
वित्त मंत्री ने क्या कहा?
सीतारमण ने कहा कि केंद्र ने बारिश प्रभावित राज्य की सहायता के लिए चालू वित्त वर्ष में तत्काल उपयोग के लिए दो किश्तों में 900 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा, राज्य में अब तक 40,000 लोगों को बारिश और बाढ़ से बचाया गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के पास तीन डॉपलर सहित अत्याधुनिक उपकरण हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 दिसंबर को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि 17 दिसंबर को चार जिलों तेनकासी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी बारिश होगी। उन्होंने कहा कि जब तमिलनाडु में इतनी बड़ी आपदा आ रही थी, तब राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में मौजूद थे।
बीमा कंपनियों का शिविर आयोजित
सीतारमण ने कहा कि चक्रवात मिचोंग से प्रभावित क्षेत्रों में दावों के त्वरित निपटान के लिए चेन्नई में बीमा कंपनियों का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया था। इसी तरह के प्रयास अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित प्रदेश के चार जिलों में भी किये जायेंगे। इन जिलों में पानी कम होने के बाद दावों के निपटान के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
- Metro Viral Video: 2023 के वायरल वीडियो जिसपर फूटा लोगों का गुस्सा, डालें नजर
- Delhi Pollotion: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का वार, इन कामों पर लगाया प्रतिबंध