CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर नामांकण आज से, गुणा-भाग में जुटे दल

India News (इंडिया न्यूज़),CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार यानि आज से शुरू हो रही है। पहले दौर में बस्तर-दुर्ग जैसे नक्सल प्रभावित इलाके की 20 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, वहीं नामांकन फार्म की जांच 21 अक्टूबर तक होगी और उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का समय होगा। इन सभी 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के बस्तर-दुर्ग संभाग की सीटें

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें बस्तर संभाग की छह जिले की 12 और दुर्ग संभाग के तीन जिले की 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। बस्तर संभाग की 12 सीट- बस्तर (एसटी), चित्रकोट (एसटी), जगदलपुर, बीजापुर (एसटी), दंतेवाड़ा (एसटी), सुकमा-कोंटा (एसटी), नारायणपुर (एसटी), केशकाल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), अंतागढ़ (एसटी), कांकेर (एसटी) और भानुप्रतापपुर (एसटी) सीट हैं।

यह भी पढ़ेंः- Chhattisgarh Elections 2023: महिलाएं बिगाड़ सकती हैं छत्तीसगढ़ का राजनीतिक…

वहीं, दुर्ग संभाग की 8 सीटें राजनांदगांव, डोंगरगढ़ (एससी), डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर (एसटी), कबीरधाम-कवर्धा और पंडरिया सीट है। इसके अलावा खैरागढ़ सीट है। इस तरह से पहले चरण की 20 सीटों में से 13 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 7 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं।

छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 20 सीटों पर 39 लाख 23 हजार 270 और बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीट पर कुल 20 लाख 73 हजार 119 मतदाता हैं. इसी तरह से दुर्ग संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर कुछ 18 लाख 50 हजार 151 मतदाता हैं। पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए 5 हजार 303 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पहली चरण बीजेपी के लिए चुणौतीपूर्ण

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का पहला चरण बीजेपी के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। नक्सल प्रभावित जिन 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होनी है, उसमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि महज एक सीट राजनांदगांव पर बीजेपी के विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए अपनी सीटों को बचाए रखने की चुनौती है, जबकि बीजेपी की सत्ता में वापसी का पूरा दारोमदार इसी इलाके पर टिका हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों का फोकस आदिवासी समुदाय के मतदाताओं पर है। इसीलिए राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक के कार्यक्रम इसी इलाके में हुए हैं तो बीजेपी से अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक रैली कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः- Operation Ajay: भारत को मिली बड़ी सफलता, ‘ऑपरेशन अजय’ की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर प्रसासन का एक्शन, जाने क्या है ग्रेप 4 के नियम…

India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…

2 minutes ago

MP Weather Update: ठंड का बढ़ता प्रकोप, तपमान में तेजी से गिरावत

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…

23 minutes ago

UP Weather Update: ठंडी हवा और कोहरे का प्रकोप, तापमान में जल्द बढ़ेगी गिरावट

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड महसूस…

32 minutes ago