होम / Chhattisgarh Elections 2023: महिलाएं बिगाड़ सकती हैं छत्तीसगढ़ का राजनीतिक समीकरण, जानें कैसे

Chhattisgarh Elections 2023: महिलाएं बिगाड़ सकती हैं छत्तीसगढ़ का राजनीतिक समीकरण, जानें कैसे

Babli • LAST UPDATED : October 12, 2023, 5:19 pm IST

Chhattisgarh Elections 2023: सोमवार(9 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के साथ पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी । छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होगें। पहला सात नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को होगें। चुनाव परिणामों का ऐलान तीन दिसंबर 2023 को किया जाएगा। 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पुरूष मतदाताओं के तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी हुई है। इसलिए महिलाएं इस बार चुनाव में निर्णायक भूमिका में नज़र आऐंगी। कयास लगाई जा रही है कि इस बार महिलाएं तय करेंगी कि स्थानीय विधायक किसे चुना जाएगा।

महिला वोटर्स का दबदबा

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद केवल चार बार विधानसभा चुनाव कराया गया हैं। वर्ष 2003 से छत्तीसगढ़ में विधानसभा हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है। जिसमें पिछले तीन बार से बीजेपी सरकार बना रही है। लेकिन 2018 में कांग्रेस ने निर्वाचित सरकार बनाई थी। हर विधानसभा चुनाव में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी पिछले वर्ष की तुलना से अधिक रही है। छत्तीसगढ़ के राजनितिक इतिहास में पहली बार 2018 विधानसभा चुनाव में 16 सीट पर महिलाओं ने कब्जा किया था।

जानकारी के मुताबिक 2008 विधानसभा चुनाव में कुल 1066 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था। जिसमें से 972 पुरुष और 94 महिला प्रत्याशी शामिल थीं। चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 11 महिलाएं विधायक बनीं, छह विधायक बीजेपी की और पांच विधायक कांग्रेस पार्टी से बनी थीं। ऐसे ही 2013 विधानसभा चुनाव में कुल 986 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। जिसमें 901 पुरुष प्रत्याशी और 83 महिला प्रत्याशी शामिल थी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दस महिलाएं विधानसभा तक पहुंची। जिसमें से छह बीजेपी और चार कांग्रेस बनीं।

महिला वोटर्स मुख्य भूमिका में

चुनाव आयोग की ओर से जारी फाइनल लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता नई सरकार का चयन करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण में नज़र आऐंगी। क्योंकि इस बार राज्य में पुरुष से ज्यादा महिला वोटर्स है।

अतिंम लिस्ट हुई जारी

जानकारी के मुताबिक फाइनल वोटर लिस्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के द्वारा जारी कि गई थी। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता है। जिसमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता और एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता है। रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा कि अगस्त में शुरू हुए नए वोटरों को जोड़ने के काम में राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़े- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Spam Call Block: अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए सरकार ने कर ली ये तैयारी, नहीं आएंगे अब फर्जी कॉल- Indianews
Pakistan: डॉक्टर ने गलती से मरीज पर चला दी गोली, लोडेड पिस्तौल निकालने के दौरान हुई घटना- Indianews
UK Parliament: ‘अब की बार 400 पार…’, पीएम मोदी की सफलता के लिए ब्रिटेन की संसद के बाहर गूंजे नारे- Indianews
Reset Password: अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे करें रिकवर? बस अपनाएं ये स्टेप- Indianews
Viral Videos: स्पेन, पुर्तगाल के आसमान में दिखा चमकदार नीला उल्का पिंड, वीडियो देख हो जाएंगे स्तब्ध- Indianews
Devara Part-1: देवारा के गाने का वीडियो हुआ रिलीज़, Jr NTR एक बार फिर धूम मचाने के लिए हैं तैयार- Indianews
Pakistan: परीक्षा में चल रही थी नकल, दखल देने पर पाकिस्तानी महिला पत्रकार को ही पीटा- Indianews
ADVERTISEMENT