India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव के लिए आज यानी 7 नवंबर को मतदान होनी है। साथ ही फर्स्ट फेज में दुर्ग और बस्तर की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं जान लें की यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। जिसके कारण भारी सुरक्षाबल को यहां तैनात किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
बता दें कि नक्सली बहुल्य क्षेत्रों में भी में भी वोटरों में खूब उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ दिख रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के कारीगुंडम से वोटिंग की कुछ खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। नक्सलियों के खौफ के कारण से यहां के लोगों ने 23 साल से वोट नहीं डाले थे। अब तस्वीर बिल्कुल विपरीत हो गई है। नक्सलियों के मांड कारीगुंडम में लोकतंत्र की डंका बज रहा है।
आपको बता दें कि सीआरपीएफ की तरफ से एक वीडियो जारी किया है जिसमें कारीगुंडम में 23 साल बाद वहां के लोग वोट डाल रहे हैं। पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती बरकरार है। साथ ही लोग बिना कोई डर के घरों से निकलकर यहां वोट डालने आ रहे हैं। कारीगुंडम चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है। एक समय ऐसा था कि यहां दिन में भी सुरक्षा बल के जवान जाने से कतराते थे। शायद यही वजह थी कि यहां 23 साल से वोटिंग नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि इस बार सुरक्षा बलों ने कारीगुंडम में नक्सलियों के डर का मंजर लोगों के भीतर से खत्म कर दिया है। सीआरपीएफ द्वारा जारी किए वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे सीआरपीएफ के 150वीं बटालियन के जवान वहां वोटिंग करवाने के लिए सख्ती से तैनात हैं। साथ ही जवानों द्वारा घरों से वोटरों को निकालकर पोलिंग बूथ तक लाए जा रहे हैं। वहीं, निर्भिकता से लोग भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार, पराली जलाने पर कही ये बात
PM Modi CG Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, सूरजपुर में रैली को करेंगे संबोधित
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…