India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जारी किए गए दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है। जिसके रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
53 उम्मीदवारों को मिला टिकट
जारी किए गए लिस्ट में मनेन्द्रगढ़ से रमेश सिंह, प्रेमनगर से खेलसाय सिंह, भटगांव से पारस नाथ राजवाड़े, प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी, रामानुजगंज से अजय तिर्की, सामरी से विजय पैकरा, लुण्ड्रा से प्रीतम राम, जशपुर से विनय कुमार भगत, कुनकुरी से यू. डी. मिंज, पत्थलगांव से रामपुकार सिंह, लैलुंगा से विद्यावती सिदार, रायगढ़ से प्रकाश शक्रजीत नायक, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया, रामपुर से फूल सिंह राठिया को टिकट मिल है।
वहीं कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार से दुलेश्वरी सिदार, मरवाही से के.के. ध्रुव, कोटा से अटल श्रीवास्तव, लोरमी से थानेश्वर साहू, मुंगेली से संजीत बनर्जी, तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा से सियाराम कौशिक, बिलासपुर से शैलेश पांडे, बेलतरा से विजय केसरवानी, मस्तूरी से दिलीप लहरिया, अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह, जांजगीर-चांपा से व्यास कश्यप, चंद्रपुर से राम कुमार यादव, जैजैपुर से बालेश्वर साहू और पामगढ़ से शेषराज हरबंस को टिकट दिया गया है।
Also Read:
- Soumya Vishwanathan Murder Case: सौम्या विश्वनाथन केस में साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला
- Murder In Bihar: घर के दामाद को आंगन में दफनाया, शव के ऊपर लगाए खुशबू वाले पौधे
- Law : पत्नी और गर्लफ्रेंड के कॉल रिकॉर्ड करने वाले सावधान, 2 साल की होगी सजा, जानें नियम