बीजिंग।china covid report: अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 को रोकने चीन में लागू की गई “जीरो कोविड पॉलिसी” हटने के बाद, बीते एक महीने के भीतर लगभग 60,000 कोविड संक्रमित मौतों की खबर सामने आई है। यह आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं। इससे पहले जब चीन में साल 2019 के दौरान कोविड संक्रमण का पहली लहर आई थी तब भी इतने कम दिनों के अंतराल में इतने मौतें सामने नहीं आई थी।
हालांकि तब से लेकर अबतक चीन में कोरोना के संक्रमण में कोई खास कमी नहीं आई हालांकि मामले जरूर कम हुए। लेकिन इस साल की शुरुआत में पिछलें दिनों एक बार फिर से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता दिखा है। अस्पतालों में बेड्स की कमी, दवाईयों की किल्लत, मरीज संक्रमण से जूझते नजर आए। लेकिन इस बीच सामने आई यह रिपोर्ट ने दुनिया को हैरान कर दिया है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO) ने भी चीनी सरकार के चीन में मौजूदा कोविड मामलों की स्थिति को साझा करने को कहा। लेकिन चीनी सरकार के द्वारा अबतक इसकी स्पष्ठ जानकारी किसी को साझा नहीं की गई है।
दरअसल, जीरो कोविड पॉलिसी चीन में पहली बार 2019 में कोविड-19 महामारी के दौरान लागू किया गया था। इस पॉलिसी के तहत चीनी सरकार चीन में फैलते कोरोना संक्रमण को शून्य करना चाहती थी। जिसके लिए चीनी सरकार की ओर से बड़े स्तर पर कोविड की टेस्टिंग, संक्रमण पाए जाने के बाद क्वारंटीन सेंटर में रखना और पूरे शहर भर में कड़ी लॉकडाउन जैसे नियम लाए गए थे। बताया जाता है कि चीन ने दुनिया को तब चौंका दिया जब इस पॉलिसी के तहत करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वुहान में घरों में कैद कर दिया गया। जिसके बाद यह पॉलिसी हाल के दिनों तक लागू थी। बीते महीने चीनी सरकार ने बढ़ते संक्रमण के बीच इसे हटाकर सबको हैरान कर दिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.