ADVERTISEMENT
होम / Top News / हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में तबाही की बारिश, बादल फटे

हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में तबाही की बारिश, बादल फटे

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : August 20, 2022, 10:53 am IST
ADVERTISEMENT
हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में तबाही की बारिश, बादल फटे

हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बादल भी फटे

  • हिमाचल में 5 लोगों की मौत, करीब 15 लापता 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बारण कई जगह हालात खराब हो गए हैं। अधिकतर नदिया व नाले उफान पर हैं। हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने के बाद कुछ लोग लापता हो गए हैं और इस वजह से भारी तबाही भी हुई है। हिमाचल में बर्षाजनित घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लापता बताए गए हैं।

देहरादून के पास मालदेवता में बादल फटने से सात घर व वाहन बहे

Cloudburst

देहरादून के पास मालदेवता में बादल फटने से सात घर व वाहन बहे

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कल रात से हो रही तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। आसपास सुबह भी भारी बारिश जारी रही। मालदेवता के सरखेत गांव क्षेत्र में बादल फटने से 7 घरों के साथ कई वाहन बह गए और कई लोग घरों में फंस गए। उधर सरखेत इलाके से 40 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। कुछ लोग अब भी लापता हैं। सौंग नदी के ऊफान के कारण पुल भी टूट गया है।

यमकेश्वर की घाटियों में भी बाढ़ जैसे हालात, वाहन बहे

ेउत्तराखंड के ऋषिकेश में पौड़ी गढ़वाल के तहत आने वाली यमकेश्वर की घाटियों में भारी बारिश के चलते 2014 जैसे हालात नजर आ रहे हैं। यमकेश्वर इलाके में आधा दर्जन वाहनों के नदी के तेज बहाव में बहने की सूचना है। इसके अलावा भू-कटाव भी हुआ है। यमकेश्वर प्रखंड में बीते 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यमकेश्वर की ताल घाटी का अन्य सभी इलाकों से संपर्क कट गया है। यहां नदी के तटीय क्षेत्र में रहने वाले लोग डर के चलते रात भर जागते रहे।

ऋषिकेश क्षेत्र में हो रही मूसलधार बारिश के कारण एम्स में पानी घुसा

ऋषिकेश क्षेत्र में हो रही मूसलधार वर्षा के कारण यहां एम्स के परिसर में भी जलभराव हो गया। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी हरिश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स के बाहर सड़क उचाई पर है जिस कारण पानी की निकासी अपनी गति से नहीं हो पा रही है। टिहरी में भी कल रात भारी बारिश से जिले में कई ग्रामीण इलाकों में नुकसान की सूचना है। पुल ओर रास्ते टूट गए हैं। ग्रामीण गांव में ही कैद हैं।

हिमाचल के मंडी में बादल फटा, चंबा में भूस्खलन, कई लोग लापता, कुछ बह गए

Cloudburst

चंबा में भूस्खलन, कई लोग लापता, कुछ बह गए

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अलावा कांगड़ा, चंबा और मंडी व अन्य जिलों में भी रात से जारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। मंडी जिले में बादल फटने से कई लोगों के दबने की रिपोर्ट है। अभी एक बच्ची का शव मिला है। 15 से 20 लोग बह गए हैं। कई वाहन भी पानी के तेज बहाव में बह गए हैं। चंबा में भूस्खलन से मां बेटे सहित तीन से चार लोग मलबे के नीचे दब गए हैं।

मंडी जिले में तबाही का मंजर

हिमाचल के मंडी जिले में मंडी-कटौला-पराशर मार्ग पर बागी नाला में बादल फटा। इस कारण वहां आई बाढ़ की चपेट में आने से एक पूरा परिवार लापता हो गया है। नाले पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है

Cloudburst

हिमाचल के मंडी जिले में तबाही का मंजर

अभी अलर्ट जारी, चंबा, कांगड़ा व मंडी में स्कूल बंद, रेलवे पुल बहा

Cloudburst

अभी अलर्ट जारी, चंबा, कांगड़ा व मंडी में स्कूल बंद, रेलवे पुल बहा

खराब मौसम के चलते मंडी, चंबा, कुल्लू व कांगड़ा जिले में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अभी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। आज और कल भी भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है। कांगड़ा जिले में रेलवे का चक्की पुल बह गया है। यह पुल हिमाचल को पंजाब से जोड़ता है मंडी कुल्लू, मंडी पठानकोट व मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हो गए हैं।

ये भी पढ़े : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो लोगों की मौत, कई जख्मी 
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT