CM Ashok Gehlot Announcement: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। सीएम ने बीते दिन विधानसभा में राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। साथ ही राज्य में तीन नए संभाग बनाए जाने की घोषणा की है।
सीएम ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के कारण राजस्थान में हमारे कई जिले ऐसे हैं, जहां जिला मुख्यालय से कई इलाकों की दूरी 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है। जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कई जिलों की जनसंख्या भी अत्यधिक होने के कारण प्रशासन हर परिवार तक नहीं पहुंच पाता है।
सीएम गहलोत के इस ऐलान से राज्य में 19 नए जिले बनें हैं। इसमें अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर) नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है।
बता दें सीएम की इस घोषणा के बाद राजस्थान में अब जिलों की संख्या 50 हो गई हैं जबकि संभागों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। उन्होनें घोषणा के बाद कहा कि विधायकों की मांग को देखते हुए उनकी सरकार ने यह फैसला लिया है। हमने नए जिले इसलिए भी बनाए हैं ताकि हर क्षेत्र का सही से विकास किया जा सके। पहले जिलों की सीमा बड़ी होने के कारण विकास कार्यों को हर क्षेत्र तक पहुंचा पाने में समय लगता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ये भी पढ़े: कच्चे तेल के दामों में गिरावट से इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…
India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…
Unique Watch Never Rings 12: हम सभी समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते…