India News (इंडिया न्यूज़), Mallikarjun Kharge: कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बता दें, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। मालूम हो, वोटिंग से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। हालांकि कांग्रेस ने सबकी आकांक्षाओं को रौंदते हुए कर्नाटक में प्रचंड जीत हांसिल की।

अब कर्नाटक में कांग्रेस का सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है। हालांकि कर्नाटक के अगले सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्ते खोलते हुए इस ओर इशारा किया है कि सीएम पद के चहेरे पर फैसला कांग्रेस आलाकमान ही लेगा। खड़गे ने कहा है कि हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग होगी। बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेगा।