India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Election 2023: राजस्थान मे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी प्रचार-प्रसार जारी है। इस बीच सीएम गहलोत अपनी बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को दूर रखा और सिर्फ अकेले अपनी बहन से मिलने गए। सीएम गहलोत के साथ क्षेत्र के नेता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी सीएम की बहन के घर गए थे हालांकि सभी कार्यकर्ताओं को बाहर ही रहने का आदेश दिया गया था।
बता दें, मुख्यमंत्री हर चुनाव से पहले अपनी बहन का आशीर्वाद लेते हैं। नामांकन भरने से पहले वे अपनी बहन के पास जाते हैं जहां उनकी बहन पार्टी फंड में आशीर्वाद के रूप में कुछ न कुछ राशि देती हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है सीएम चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद लेने गए थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि सीएम गहलोत अपनी बड़ी बहन को बहुत लकी मानते हैं और किसी भी बड़े अवसर पर वे उनसे मिलने जाते हैं। बताया जाता है कि चुनाव में नामांकन से पूर्व अपने बहन का आशीर्वाद लेने उनके घर जाते हैं। उनकी बहन आशीर्वाद के रूप में उनको पैसों का लिफाफा देती हैं। सीएम गहलोत की बहन को 1 हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धा पेंशन मिलता है जिसको वो बचाकर रखती हैं।
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत हर साल अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए जोधपुर स्थित उनके घर जाते हैं। सीएम गहलोत ने इस बार भी बेहद सादगीपूर्ण से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। सीएम गहलोत ने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह, विश्वास और कर्त्तव्य का प्रतीक है।
यह भी पढ़ेंः- MP Election 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, यहां से लड़ सकती हैं चुनाव
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…