India News (इंडिया न्यूज), ओडीशा, CM Naveen Patnaik targeted BJP: ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा और झारसुगुड़ा उपचुनाव में बीजेपी के हार के बाद भाजपा पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘सिंगल इंजन या डबल इंजन मायने नहीं रखता लोगों के दृष्टिकोण से शासन ज्यादा महत्वपूर्ण है सुशासन और जन समर्थक शासन की हमेशा जीत होती है।’
झारसुगुड़ा उपचुनाव में नब किशोर की बेटी की जीत
शनिवार को बीजेपी उम्मीदवार दीपावली दास ने झारसुगुड़ा में अपने सामने खड़े तन्खादर त्रिपाठी को 48 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया। दीपाली को कूल 1.07 लाख वोट मिले। वही बीजेपी उम्मीदवार को 58384 वोट ही मिले। बता देंगे दीपाली दास उड़ीसा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास की बेटी है नब किशोर की हत्या के बाद झारसुगुड़ा सीट पर उपचुनाव हुआ।
कैसे हुई थी हत्या?
29 जनवरी को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए झारसुगुड़ा जिले में स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को एक ASI द्बारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोप में ASI को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। वही राज्य सरकार ने मंत्री नब दास की हत्या की जांच अपराध शाखा को सौंपी थी। जिसमे सीबीआई जांच की मांग भी की गई थी और दावा किया था कि ओडिशा पुलिस दिवंगत मंत्री को न्याय नहीं दिला सकती, क्योंकि एक पुलिसकर्मी इस मामले में मुख्य आरोपी है।
ये भी पढ़े-