होम / Top News / 'उत्‍तराखंड में बनीं 1000 से ज्यादा मजार; खोदा तो नहीं मिले अवशेष' ; Land जिहाद पर मुखर CM पुष्‍कर सिंह धामी

'उत्‍तराखंड में बनीं 1000 से ज्यादा मजार; खोदा तो नहीं मिले अवशेष' ; Land जिहाद पर मुखर CM पुष्‍कर सिंह धामी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 7, 2023, 3:40 pm IST
ADVERTISEMENT
'उत्‍तराखंड में बनीं 1000 से ज्यादा मजार; खोदा तो नहीं मिले अवशेष' ; Land जिहाद पर मुखर CM पुष्‍कर सिंह धामी

cm-dhami

इंडिया न्यूज़ : उत्तराखंड सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में जनसंख्या असंतुलन को लेकर विशेष तौर पर अभियान चलाया जाएगा। वहीं लैंड जिहाद को लेकर सख्ती और बढ़ा दी जाएगी। राज्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण की घटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें, सीएम धामी ने यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि सीएम का कहना है कि ‘उत्‍तराखंड में बनीं 1000 से ज्यादा मजार; खोदा तो नहीं मिले अवशेष’।

लैंड जिहाद किसी कीमत पर नहीं होने देंगे

बता दें, शुक्रवार को कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज में 95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने के बाद आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मेरे तक यह रिपोर्ट आई है कि प्रदेश में एक हजार से ज्यादा जगह मजार बना दी हैं। जब मजारों को खोद कर देखा गया तो उसके नीचे किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। ऐसे में प्रदेश में लैंड जिहाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश नहीं करेंगे।

तुष्टिकरण पर भी सख्त सरकार

आगे सीएम धामी ने कहा है कि हम लोग किसी के विरोधी नहीं हैं। लेकिन हम तुष्टिकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। बता दें, जब सीएम ने यह बयान दिया उस वक्त मंच पर उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, आयोजक विधायक बंशीधर भगत आदि भी मौजूद थे।

Tags:

Dehradun NewsPushkar Singh DhamiUttarakhand CMuttarakhand newsUttarakhand Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT