संबंधित खबरें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
इंडिया न्यूज:(Suniel Shetty) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी एक्शन पैक्ड थ्रिलर वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज हो गया है। वहीं ‘हंटर’ 22 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी, फिलहाल अभिनेता इसके प्रचार में व्यस्त हैं। बता दें इस वेब सीरीज में सुनील शेट्टी पुलिस वाले के किरदार में देखने को मिलेगे, वहीं सुनील के अलावा सीरीज में ईशा देओल, राहुल देव, बरखा बिष्ट और करणवीर शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
वहीं सीरीज के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने किए गए रिक्वेस्ट को लेकर मीडिया से बात करते नजर आए। बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ जनवरी में मुंबई के दौरे पर गए थे, और वहां उन्होंने फिल्मी सितारों से एक मिटिंग के दौरान मुलाकात की थी। इस मिटिंग में सुनील शेट्टी ने सीएम से रिक्वेस्ट कर कहा था की वो बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड और फिल्मी इंडस्ट्री को लेकर बढ़ रहे नफरत से निपटने में मदद करें। वहीं अब वेब सीरीज के प्रचार के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया की “मुख्यमंत्री जी को भी एहसास हुआ कि जो सुनील बोल रहा था वो सही है।”
एएनआई से बातचीत में सुनील शेट्टी से पूछा गया है कि “फिल्में अब अच्छा कर रही हैं आपने मुख्यमंत्री साहब से जो अनुरोध किया था, लगता है उसका भी असर हुआ है।” इस पर सुनील शेट्टी ने कहा, “बिल्कुल, मेरे बोलने से नहीं, कहीं न कहीं मुख्यमंत्री जी को भी ये एहसास हुआ कि जो सुनील बोल रहा है, वो सही है। क्योंकि हिंदी फिल्मों का योगदान बहुत रहा है और वहां से शुरू हुई ये सारी कहानी”आगे सुनील कहते है की, “योगी जी ने भी कहा कि ‘सुनील राम भगवान पर भी उंगुलियां उठी थीं,’ जो बहुत बड़ी बात थी इज्जत के लिए। तो उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने कहा, अनुराग ठाकुर जी ने कहा और सभी ने कहा और आज वो बातें भी नहीं होती तो शुक्रिया कहना चाहूंगा सभी को, दर्शकों को भी कि वो मानें” इसके साथ ही अभिनेता ने मीडिया का भी धन्यावाद किया।
CM also felt what I spoke was right. Hindi film's contribution is huge. Yogiji said fingers were raised on Lord Ram too. PM Modi & Anurag Thakur spoke about it. Media presented it well:Suniel Shetty on his request to UP CM Yogi Adityanath's to help in removing'Boycott Bollywood' pic.twitter.com/suOPpYyo3E
— ANI (@ANI) March 14, 2023
Also Read: ऑस्कर जीतने के बाद स्वदेश लौटे जूनियर एनटीआर, कहा हर भारतीय का करना चाहता हूं…..
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.