ADVERTISEMENT
होम / Top News / Cold in Rajasthan: माउंट अबू लद्दाख से ज्यादा ठंडा, पारा -7 डिग्री तक पहुंचा, पानी और खेत में फसलें जमें

Cold in Rajasthan: माउंट अबू लद्दाख से ज्यादा ठंडा, पारा -7 डिग्री तक पहुंचा, पानी और खेत में फसलें जमें

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 15, 2023, 10:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Cold in Rajasthan: माउंट अबू लद्दाख से ज्यादा ठंडा, पारा -7 डिग्री तक पहुंचा, पानी और खेत में फसलें जमें

माउंट अबू : अगर दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दे तो पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट अबू इस वक्त लद्दाख से ज्यादा ठंडा है। माउंट अबू का पारा -7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जिसने पिछले 28 साल का रिकार्ड के तोड़ दिया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों, जैसे जयपुर के जोबनेर, सीकर के फतेहपुर, चूरू जिले में भी आज तापमान माइनस में चला गया।

पारा माइनस में होने की वजह से पानी के साथ-साथ खेतों की फसलें भी जम गयी है, जिससे किसान परेशान है। जमा देने वाले इस ठंड से रबि की फसलों पर पाला पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इससे पहले इसी महीने के 5 जनवरी को माउंट आबू में तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। यहां पर मशहुर नक्की झील के किनारे पानी जम गया। इसके अलावा यहां की सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी गुरु शिखर पर भी बर्फ जम गई। मौसम विभाग के अनुसार देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंसन आने के बाद ही लोगों को ठीठुरन भड़ी ठंड से राहत मिलेगी। माउंट अबू के अलावा राजस्थान के जोबनेर में आज पारा -4.5, फतेहपुर में -4.7,  चूरू में -2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 

 

Tags:

Rajasthanrajasthan mausam update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT