पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीवन अस्त व्यस्थ हो गया है। राजस्थान के बिकानेर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है, वहीं राजस्थान के चुरु में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
भयंकर ठंड को देखते हुए, प्रशासन ने 14 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। बिकानेर के जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8वीं तक की सभी सरकारी और नीजी स्कूलों के लिए 14 जनवरी तक शीतकालीन आवकाश का ऐलान किया है। आज सुबह ही राजस्थान के बारन जिले के जिला कलेक्टर ने 9 जनवरी तक सभी कक्षाओं की आवकाश की घोषण की थी।
जिला कलेक्टर के जारी सर्कुलर के अनुसार टिचर के टाइमिंग और परीक्षा के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में घना और बहुत घना कोहरा होने का अंदेश है। साथ ही कई क्षेत्रों में शीत लहर की भी आशंका है।