India News(इंडिया न्यूज़),Commando Pramod Rawat Suicide,देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है। गोली मार कर आत्महत्या करने की वहज घर जानें के लिए छुट्टी नहीं मिलना बताया जा रहा है।
इस वजह से की आत्महत्या
सूत्रों के अनुसार कमांडो पौड़ी का रहने वाला था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिक्योरिटी में तैनात था। कमांडो प्रमोद रावत ने छुट्टी ना मिलने के चलते आत्महत्या कर ली। उसके घर पर भागवत की कथा होने वाली थी। जिसके कारण वो लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। लेकिन उस छुट्टी नहीं मिली जिससे वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे ये अधिरकारी
घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi की सदस्यता ख़त्म कर सकते हैं लेकिन राहुल गांधी को ख़त्म नहीं कर सकते: अधीर रंजन चौधरी