INDIA News (इंडिया न्यूज़), Congress high command is coming to a conclusion regarding the name of CM: कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से जीत के बाद कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के सीएम बनाने को लेकर पार्टी में चर्चा चल रही है और अभी फैसला आना बाकी है। वही कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम बनने को लेकर जीद पर अड़े है। लेकिन कांग्रेस के आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनना चाहती है।
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक अजय धरम सिंह ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और आलाकमान एक निष्कर्ष पर आ रहे हैं। दोनों नेताओं को विश्वास में लेकर फैसले की घोषणा की जाएगी और वे आगामी बैठकों में एक साथ दिखाई देंगे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है, तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। वह आगे कहते है कि, अगले 24 से 48 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े- “डीके शिवकुमार पर विचार करें… उन्होंने अपना काम सफलतापूर्वक किया है” एचसी बालकृष्ण