संबंधित खबरें
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Dal, बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस ने अपना घोषानापत्र जारी किया। बीते दिनों बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। बीजेपी के तरफ कांग्रेस में भी घोषणाओं की भरमार थी। लेकिन कुछ ऐसा भी था जिस पर बवाल मच गया। दरसअल, कांग्रेस ने हिंदू संगठन बजरंग दल पर बैन लगाने की बात अपने घोषणापत्र में कही, जिसका बीजेपी के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन भी विरोध कर रहें है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लिखा, “हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र हैं और बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों और संगठनों द्वारा या बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले या किसी अन्य लोगों द्वारा इसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने सहित कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे”।
#WATCH | It's unfortunate that Congress today compared Bajrang Dal with anti-national and banned PFI. People of the country will not accept it. Bajrang Dal accepts this challenge and will answer it through all democratic ways: Dr Surendra Jain, Vishva Hindu Parishad pic.twitter.com/HsruovDCbP
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को मंदिर मठ से क्यों एतराज है? जो धार्मिक भावना भड़कायेगा सब पर प्रतिबंध लगाएंगे। हम पीएफआई और बजरंग दल दोनों पर एक्शन लेंगे… जो भी संगठन भावना भड़कायेगा सब पर प्रतिबंध लगाएंगे।
कांग्रेस के घोषनापत्र पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आज जारी किया गया घोषणापत्र दर्शाता है कि यह पूर्ण रूप से मुस्लिम कट्टरपंथियों का घोषणापत्र है। अगर जिन्ना जिंदा होते तो भी ऐसा घोषणापत्र नहीं बनाते। कांग्रेस एक मुस्लिम कट्टरपंथी पार्टी बन गई है। हमारे एचएम ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था और अब कांग्रेस कह रही है कि वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे
वही विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव, डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देशद्रोही और प्रतिबंधित पीएफआई से कर दी। देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। बजरंग दल इस चुनौती को स्वीकार करता है और सभी लोकतांत्रिक तरीकों से इसका जवाब देगा।
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.