होम / EVM Hacking: भारत में EVM को लेकर विपक्ष नाराज, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की मांग बैलट पेपर के जरिए हो चुनाव

EVM Hacking: भारत में EVM को लेकर विपक्ष नाराज, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की मांग बैलट पेपर के जरिए हो चुनाव

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 24, 2023, 10:34 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर विपक्ष नाराजगी जताना शुरू कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने 2024 का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराने की मांग की। तिवारी ने कहा कि ईवीएम मशीन को हैक भी किया जा सकता है इसलिए इस बार का लोकसभा चुनाव बैलट पेपर के जरिए होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग का चाल समझ नहीं आता है।

वापस कागजी मतपत्रों पर होनीं चाहिए चुनाव
मनीष तिवारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन आख़िरकार एक मशीन है। “लोकतंत्र इतना कीमती है कि इसे तकनीक के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। सवाल यह नहीं है कि ईवीएम में हेरफेर किया जाता है। इसीलिए EVM के जगह कागजी मतपत्रों पर वापस जाने के लिए पर्याप्त कारण है। EVM आख़िरकार एक मशीन है। और किसी भी मशीन की तरह, इसमें धांधली की जा सकती है, इसे हैक किया जा सकता है, इस पर रोक लगाया जाय नही तो इसके साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, “मैं चुनाव आयोग के पितृसत्तात्मक जुनून को नहीं समझता हूं। यहां तक कि जिन देशों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को अपनाया था, वे साधारण कारण से कागजी मतपत्रों पर वापस चले गए हैं, क्योंकि उनमें हस्तक्षेप किया जा सकता है। इसलिए, उन परिस्थितियों में, 2024 के चुनाव कागज पर होने चाहिए ।”

यह भी पढ़ेंः- LIC policy: रोजाना निवेश करें 252 रुपये और मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख ; जानिए पूरी प्रक्रिया और फायदे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT