होम / Top News / गुजरात चुनाव प्रचार में बच्चों के साथ फोटो खिंचाने पर कांग्रेस ने PM Modi को घेरा, बाल आयोग से की शिकायत

गुजरात चुनाव प्रचार में बच्चों के साथ फोटो खिंचाने पर कांग्रेस ने PM Modi को घेरा, बाल आयोग से की शिकायत

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 23, 2022, 9:11 pm IST
ADVERTISEMENT
गुजरात चुनाव प्रचार में बच्चों के साथ फोटो खिंचाने पर कांग्रेस ने PM Modi को घेरा, बाल आयोग से की शिकायत

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैंपेन में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और चुनाव आयोग से अपील की है कि दोनों संस्थाएं इस मामले में दखल दें। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इस प्रकरण पर चुप क्यों हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को यह शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग और NCPCR बच्चों के चुनावी इस्तेमाल पर एक्शन ले और पूरे प्रकरण की वृहद जांच शुरू करे। सुप्रिया श्रीनेत ने आयोग के प्रमुख प्रियंक कानूनगो के सामने आयोग और कोर्ट के कुछ फैसलों का जिक्र किया है और आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और बीजेपी ने आचार संहिता का दुरुपयोग किया है।

पीएम पर क्यों हमलावर है कांग्रेस

आपको बता दें, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह कानून के उल्लंघन का स्पष्ट मामला है और अब एनसीपीसीआर और चुनाव आयोग के लिए परीक्षा की घड़ी है। शिकायत में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी से जुड़े कुछ ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी और एक बच्ची का वीडियो साझा किए जाने का उल्लेख किया और दावा किया गया है कि चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल किया गया है।

क्यों पीएम पर भड़की है कांग्रेस

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बच्ची का वीडियो शेयर किया था। इस ट्वीट में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था, ‘देश का बच्चा बच्चा जनता है कि देश प्रधानमंत्री जी के हाथ में ही सुरक्षित है, केवल मोदी जी ही सबका ख़्याल रख सकते हैं। सुनिए गुजरात की यह नन्ही बेटी क्या संदेश दे रही है। जिस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह कानून का खुला उल्लंघन है।

Tags:

bjp gujrat electionGUJRAT ELECTIONgujrat election 2022PM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT