संबंधित खबरें
Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
Rajasthan Weather Update: ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, लग भी जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan School Winter Holidays: बढ़ती ठंड ने बढ़ाई चिंता, स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Jaipur News: PM मोदी की योजना से महिलाएं लिख रही सफलता की कहानी, इस मेले में दिखी इसकी झलक
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंडी पड़ रही है, लेकिन राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट में भारत जोड़ो यात्रा के तहत देशभर में घूम रहे हैं। बीते दिन दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य देश के बड़े नेताओं के समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दिए, जिसके बाद से राहुल गांधी का वीडियो और फोटो सोशल में तेजी से वायरल हो रही है। कई लोग पूछ रहे हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है क्या? इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी, जिससे देश में राजनीतिक पारा बढ़ गया। इस बयान पर सलमान खुर्शीद पर विश्व हिंदू परिषद ने निशाना साधा ही है। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी मांगने की भी मांग की है। वहीं अब भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए खरी-खोटी सुनाया है।
दुष्यंत गौतम ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि “अगर वह राम के अवतार हैं,तो राम की सेना भी तो भगवान राम के साथ थी। ये सेना क्यों नहीं कपड़े उतार कर घूमती है, इनको भी उनकी तरह कपड़े उतार कर घूमना चाहिए। बल्कि मुझे लगता है राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए वो क्या लेते हैं? क्यों इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं इन कांग्रेसियों का? इसका मतलब यह है कि कांग्रेस को आदत पड़ी हुई है कि प्रसाद वो खुद लेते हैं दूसरों को प्रसाद बांटते नहीं हैं।” इसके साथ ही BJP नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि “भष्ट्राचार नीचे तक गया हुआ है इसलिए सभी कांग्रेसियों को नंगा घूमना चाहिए, जैसा राम की सेना घूमती थी।”
If he's Ram's avatar, then Rahul Gandhi should tell his 'sena' what he consumes that he doesn't feel cold, why doesn't his 'sena' roam without clothes…Congressmen should roam naked as Lord Ram's 'sena' did: BJP's Dushyant Gautam on S Khurshid comparing Rahul Gandhi & Lord Ram pic.twitter.com/nB9jXTJdms
— ANI (@ANI) December 27, 2022
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांफी मांगने की मांग की है। इसके साथ ही अयोध्या राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से नहीं किया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.