गुरुग्राम में फिर खुले में नमाज पर तकरार

​इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) को सेक्टर-69 में खुले में नमाज पढ़े जाने का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया है। मौके पर पहुँचे बजरंग दल के कार्यकताओं ने जुम्मे की नमाज पढ़ने आए मुस्लिमों को यहाँ से खदेड़ कर भगा दिया। इस दौरान पुलिस पर मौजूद रही।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि दूसरी जगहों से सैकड़ों लोगों को बुलाकर यहाँ खुले में नमाज पढ़वाई जा रही है। हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। खुले में नमाज पढ़ने के लिए यह जमीन नहीं दी गई है। ​हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आदेश है कि कोई भी खुले में नमाज नहीं पढ़ सकता है। यहाँ कई लोग अन्य जिले से आए हैं।

खुले में नमाज पर फिर तकरार

जानकारी के मुताबिक, हिंदू संगठन के लोगों के कहना है कि मुस्लिम बाहर से आकर यहाँ नमाज पढ़ते हैं। मौलवी पलवल से यहाँ नमाज पढ़ाने आ रहा है। हर शुक्रवार को ये यहाँ आकर लैंड जिहाद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “हम 15 सालों से यहाँ रह रहे हैं। थोड़े दिन बाद ये यहाँ मजार बनाकर कहेंगे की ये 25 साल पहले बनी थी। सीएम साहब के स्पष्ट आदेश है कि खुले में नमाज नहीं पढ़ सकते, इसके बावजूद ये लोग ऐसा कर रहे हैं।” बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर दोनों पक्षों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस घटना का ​वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता मुस्लिमों द्वारा खुले में नमाज पढ़ने को लेकर उनका विरोध कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा, “खुले में होने वाली 6 नमाजों को भी हटाया जाएगा। तुम्हें खुले में नमाज पढ़ने की अनुमति किसने दी है।” तभी एक अन्य कार्यकर्ता पीछे से कहता है कि ये लोग कह रहे हैं कि वे यहाँ 15 सालों से खुले में नमाज अदा कर रहे हैं, जबकि इस रोड को भी बने हुए 15 साल नहीं हुए हैं।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कहा, “यहाँ 35 टुकड़े नहीं चलेंगे। ये उदयपुर नहीं है, गुड़गाँव है ये। गुड़गाँव की धरती है ये। दिन में पढ़ा करो तुम लोग नमाज। नमाज पढ़ने के लिए वहाँ से यहाँ आते हो। कहाँ है पुलिस प्रशासन।” इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पास में खड़ी पुलिस से इन पर कार्रवाई करने को कहा।

खुले में नमाज बर्दाश नहीं सीएम

आपको बता दें, पिछले साल 10 दिसंबर को हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने के मामले पर कहा था, “अगर कोई अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। नमाज पढ़ने का जो काम खुले में हुआ है, यह बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।”

खुले में नमाज पर पहले भी मच चुका है कोहराम

जानकारी दें, पिछले साल भी गुरुग्राम में खुले में नमाज अदा करने को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। शुक्रवार (15 अक्टूबर, 2021) को गुरुग्राम सेक्टर-47 में स्थानीय हिंदू लोगों ने लगातार चौथे सप्ताह भजन-कीर्तन कर प्रदर्शन किया था।

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

सिवान में स्कॉर्पियो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल, 12 को हलकी चोटें

India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…

7 minutes ago

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, जानें खबर

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…

22 minutes ago

कोहरा बना दर्दनाक दुर्घटना की वजह, वाहनों की भिड़ंत में हुई मौत और कई घायल

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…

23 minutes ago