India news (इंडिया न्यूज़) Coromandel train : कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद आज पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से हुई रवाना।
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद आज पहली बार कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से रवाना हुई। #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/wbZTQYwBvk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
बता दें, ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) बीते शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा यह हादसा आपसे में तीन ट्रेनें टकराने की वजह से हुई थी। बता दें, पहले इस हादसे में मृतकों की संख्या 261 बताई जा रही थी। हालाँकि, भारतीय रेलवे ने बाद में स्पस्ट किया था ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 747 लोग घायल हुए हैं और 56 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बता दें, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा है कि अभी तक कुल 288 लोगों की मृत्यु हो गई है। 95 शवों का जिला स्तर पर हस्तांतरण किया गया था। 193 शवों को भुवनेश्वर लाया गया था, जिसमें से 110 शवों की पहचान हो गई है। कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो गई है। 83 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
also read ; http://बालासोर हादसे में मरे 288 में से 205 शवों की पहचान हुई ; ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.