Corona new cases in India: देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इससे लोगों के बीच टेंशन बढ़ गई है। वहीं क्रेंद समेत राज्य की सरकार भी चिंता में आ गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं यानि 10, 753 मामले सामने आए है। इसी के साथ डेली पॉजिटिविटी रेट 6.78 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। जो शुक्रवार को 5.01 प्रतिशत था। वहीं सात दिनों का पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत रिकोर्ड हुआ है।
बता दें राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना दुगनी स्पीड के साथ पैर पसार रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को 1527 में मामले दर्ज किए गए। यहां पॉजिटिव रेट 27.77 % रिकोर्ज किया गया यानि कि हर 100 में से लगभग 28 मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
दिल्ली के अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र में 1086 कोरोना मामले सामने आए और 1 मरीज की मौत हुई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या कल 5700 रिकोर्ड की गई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 274 केस मुंबई में मिले है। हालांकि, यहां किसी की मौत नहीं हुई।
बता दें भारत में मिल रहे कोरोना केसों में ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के हैं। जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा, अगले दशक तक आ सकती है एक और महामारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.