होम / Top News / Coronavirus Update: धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में आए पांच हजार से ज्यादा केस

Coronavirus Update: धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में आए पांच हजार से ज्यादा केस

BY: Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 6, 2023, 11:40 am IST
ADVERTISEMENT
Coronavirus Update: धीरे-धीरे पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में आए पांच हजार से ज्यादा केस

COVID Update

Coronavirus Update: देश में एक बार फिर कोरोना की दहशत बढ़ने लगी है। जिस तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ही आम लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा यानि 5,335 मामले सामने आए हैं। वहीं इससे एक दिन पहले चार हजार से ज्यादा लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित हुए थे।

नया ओमिक्रॉन वैरिएंट जिम्मेदार

देशभर में लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण लोगों के साथ-साथ सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार के इम्पॉवर्ड ग्रुप एक की बैठक में इन्साकॉग ने कहा कि देश में 38 फीसदी संक्रमण प्रसार के पीछे वायरस का नया वैरिएंट जिम्मेदार है। उन्होनें बताया कि ओमिक्रॉन और इसके उप स्वरूप प्रमुख रूप से बने हुए हैं। इसके चलते संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है।

नए वैरिएंट से संक्रमण दर में इजाफा

इन्साकॉग के मुताबिक, वायरस का नया वैरिएंट (एक्सबीबी.1.16) को देश के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया है, जो आज तक संक्रमण के 38.2% के लिए जिम्मेदार है। वहीं मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक एकत्र नमूनों में एक्सबीबी वैरिएंट सबसे ज्यादा मिला है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में बीए.2.10 और बीए.2.75 उप स्वरूप का भी पता चला जो एक्सबीबी की तरह ओमिक्रॉन के वैरिएंट से निकले हैं।

Tags:

Coronavirus OutbreakIndia News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT